बेनीपुर, । दुर्गा पूजा को लेकर बुधवार को बहेड़ा थाना परिसर से प्रभारी एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च बहेड़ा थाना परिसर से बहेड़ा बड़ा एवं छोटी बजार होते हुए, आशापुर टावर चौक, बेनीपुर, भरत चौक, मझौड़ा, धरौड़ा होते हुए पुनः थाना परिसर पहुंचे।
इस दौरान एसडीपीओ श्री चौधरी ने आम लोगों को पूजा के समय अफवाह पर ध्यान नहीं देने, असमाजिक तत्वों पर नजर रखने कि बात कहते हुए स्थानीय प्रशासन को सूचना देने कि बात कही।
उन्होंने बताया कि मेला पर पुलिस सिविल ड्रेस में भी नजर रख रही है। इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर बंसत झा, थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश, बसंत कुमार, रंजीत सिंह सहित आदि पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी साथ थे।