back to top
13 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga News | Benipur News | बेनीपुर PHC हुआ Upgrade, अब 30 बेड का नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का होगा निर्माण, मिले 7 डॉक्टर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News | Benipur News | बेनीपुर PHC हुआ Upgrade, अब 30 बेड का नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का होगा निर्माण यह घोषणा बेनीपुर में लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पूर्व बिहार सरकार ने किया है। इससे बेनीपुर विधानसभा क्षेत्रवासियों को नए तोहफे के रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उत्क्रमित कर 30 बेड का नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की स्वीकृति से हर्ष है। वहीं, 7 नए चिकित्सकों की तत्काल पदस्थापना होने से राहत है।

Darbhanga News | अपर सचिव सुधीर कुमार ने दी स्वीकृति

जानकारी के अनुसार, सरकार के अपर सचिव सुधीर कुमार ने अपने पत्रांक 224
(10 )दिनांक 15 /3/24 को पत्र के माध्यम से बिहार चिकित्सा सेवा के प्रबंध निदेशक को स्वीकृति का पत्र भेजते हुए जर्जर हो चुके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तित करने का स्वीकृति दी है।

Darbhanga News | अस्पताल के पास जर्जर भवन और चिकित्सकों के नाम पर कुछ नहीं था

जानकारी के अनुसार, इस अस्पताल के पास जर्जर भवन और चिकित्सकों के नाम पर कुछ नहीं था। यहां मूलभूत समस्याओं की कमी थी। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने सिविल सर्जन से रिपोर्ट मांगी।

यह भी पढ़ें:  डॉक्टर से दिखलाकर लौट रही थी महिला, रास्ते में मिक्सर मशीन ट्रक से कुचलकर मौत, 3 जख्मी-Bakarganj में दिल दहला देने वाला हादसा!

Darbhanga News | सीएस की ओर से दिए गए रिपोर्ट में बताया गया कि

सीएस की ओर से दिए गए रिपोर्ट में बताया गया कि  बहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन, मानव बल ओर उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं है। मगर, मरीजों की संख्या यह है कि पिछले छह माह के अंदर ही ओपीडी में मरीजों की संख्या मासिक 2500 से 3000, आईपीडी में 200 से 300, प्रसव के मामले में 70 से 100 और बंध्याकरण में 40 से 50 मरीज यहां अपना इलाज करवा चुके हैं।

Darbhanga News | एमबीबीएस चिकित्सक के बगैर

वहीं, भवन के मामले में जर्जर भवन और चिकित्सा के मामले में ना तो एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक और ना ही एक भी एमबीबीएस चिकित्सक हैं। मात्र चार आयुष चिकित्सक की बदौलत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्जर भवन में संचालित हो रहा है।

Darbhanga News | 8 करोड़ 87 लाख 22 हजार से संवरेगा

इसके बाद अपर सचिव सुधीर कुमार ने सरकार की ओर से 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का निर्देश दिया है। साथ ही बिहार चिकित्सा सेवा के मुख्य महाप्रबंधक ने स्थल निरीक्षण के साथ-साथ 8 करोड़ 87 लाख 22 हजार का प्राक्कलन तैयार कर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को भेजते हुए प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृत देने की का अनुरोध किया है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के दो दर्जन से अधिक BLO के वेतन पर रोक, जानिए बड़ी वजह

सतीश झा, दरभंगा | मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत चल रहे...

बकरी चराने गई थी किशोरी, आम के बगान में हुआ कुछ ऐसा कि जाले में मच गया कोहराम

जाले (दरभंगा), देशज टाइम्स| DeshajTimes| दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के एक गांव में...

डॉक्टर से दिखलाकर लौट रही थी महिला, रास्ते में मिक्सर मशीन ट्रक से कुचलकर मौत, 3 जख्मी-Bakarganj में दिल दहला देने वाला हादसा!

दरभंगा/प्रभास रंजन, देशज टाइम्स। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज पाली राम चौक के पास...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें