Darbhanga News| DMC रेलवे फाटक संख्या 23…जब पहुंची बेंता पुलिस…तो? जहां, दरभंगा की बेंता थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी (Darbhanga’s Benta police caught liquor smuggler) को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक शराब कारोबारी डीएमसी के रेलवे फाटक संख्या 23 की तरफ विदेशी शराब लेकर जा रहा है।
Darbhanga News| थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने दलबल के साथ
जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने दलबल के साथ पहुंचकर शराब कारोबारी बेंता थाना क्षेत्र के शाहगंज के रहने वाले लक्ष्मी शाह के पुत्र राजू शाह को 5 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मध निषेध के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।