शंकर कुमार सहनी। Darbhanga News|Biraul News| बिरौल चैबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और सचिव पद का चुनाव 14 जुलाई को। जहां, बिरौल चैबर ऑफ कॉमर्स, बिरौल के अध्यक्ष और सचिव पद के लिए चुनाव प्रबंधन समिति की (Darbhanga’ s Biraul Chamber of Commerce elections on 14th July) ओर से चुनाव की अधिसूचनाजारी कर दी गई है। कार्यकाल एक वर्ष पूरे होने पर यह चैंबर ऑफ कॉमर्स की दूसरी बार चुनाव होगा।
Darbhanga News|Biraul News|चुनाव प्रबंधन समिति के सुरेंद्र आचार्य ने बताया
चुनाव प्रबंधन समिति के सुरेंद्र आचार्य ने बताया तीन जुलाई को सभी सदस्यों का वॉटर लिस्ट का प्रकाशन किया जायेगा। इस प्रकार 7 एवं 8 जुलाई तक नामांकन 11 बजे से समय के 4 बजे तक होगी। इसके लिए स्थल सुरेंद्र आचार्य के प्रतिमास्ठान रखा गया है। वही दस जुलाई को नामांकन वापस लिया जायेगा।
Darbhanga News|Biraul News| 14 जुलाई दिन रविवार को सद्गुरु कबीर विद्यापीठ में 11 बजे से 4 बजे तक चुनाव होगा
11 जुलाई को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। 14 जुलाई दिन रविवार को सद्गुरु कबीर विद्यापीठ में 11 बजे से 4 बजे तक चुनाव होगा। चुनाव परिणाम की घोषणा 14 को ही चुनाव समाप्त होते ही कर दिया जाएगा। बता दें कि चुनाव प्रबंधन समिति ने अध्यक्ष पद के लिए 11 हजार एवं सचिव पद के लिए 7 हजार 5 सौ रुपये रखा गया है। चुनाव प्रबंधन समिति की ओर से चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गयी है।