Darbhanga News | Biraul News | बिरौल की जीविका दीदी बनेंगी Sweep Ambassador जहां, बिरौल में आन बान और शान से, सरकार बनेगी मतदान से, नारों के साथ लोकसभा चुनाव मे मतदाताओं को जागरुक करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उदेश्य से प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई जीविका, बिरौल की ओर से संपोषित जीवन ज्योति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के तत्वावधान मे गनौरा तरवारा पंचायत के लोहनी ग्राम में सी एलएफ की अध्यक्ष राधा देवी की अध्यक्षता में मतदाता जागरुकता महारैली का आयोजन किया गया।
Darbhanga News | Biraul News | आन बान और शान से सरकार बनेगी मतदान से
रैली “आन बान और शान से सरकार बनेगी मतदान से, घर-घर में संदेश दो, वोट दो वोट दो। सत्य और ईमान से, सरकार बनेगा मतदान से। डरने की क्या बात है, प्रशासन आपके साथ है। हाथों में स्लोगन की तख्तियां लेकर लोहनी ग्राम के टोले और मोहल्ले में भ्रमण कर मतदान के प्रति लोगों में चेतना जगाया।
Darbhanga News | Biraul News | सीडीपीओ सुनीता कुमारी के नेतृत्व में रंगोली से जगाया मतदान का जज्बा
इसके पूर्व सीडीपीओ सुनीता कुमारी के नेतृत्व में रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया गया। परियोजना प्रबंधक आमोद कुमार शर्मा की ओर से लोक सभा चुनाव के दौरान लोक तंत्र की मर्यादा बनाऐ रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवम शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने साथ ही जाति, धर्म, वर्ग, समुदाय अथवा बिना किसी प्रलोभन से प्रभिवित हुए सभी को अपना मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प दिलाया गया।
Darbhanga News | Biraul News | बीडीओ प्रेम सागर मिश्र ने आपका काम सराहनीय
रैली को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्र ने कहा कि जीविका दिदियाँ राष्ट्र के निर्माण मे हमेशा से बढ़-चढ़ कर योगदान कर रही इस लोक सभा चुनाव मे भी निरंतर जागरुकता कार्य कर रही है जो सराहनीय है। इस चुनाव में प्रत्येक बूथ पर जीविका दीदी स्वीप दूत के रूप मे कार्य करेगी। उन्होंने मतदाताओ से कहा कि 13 मई को प्रत्येक मतदाता अपना मतदान आवश्य करें।
Darbhanga News | Biraul News | मतदान हमारा हक
आपका वोट अनमोल है। आपका एक एक वोट सरकार बनाने के लिए महत्वपूर्ण है तथा आपका हक है। आप निर्भीक होकर मतदान करें प्रशासन आपके साथ है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि अच्छे सरकार के निर्माण के लिए सभी वोट करें। आपका मतदान से लोक तंत्र मजबूत होगा। सीडीपीओ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई मतदाता अपने मतदान से वंचित न रहे। इसके लिए प्रेरित करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
Darbhanga News | Biraul News | यही हैं हमारी ताकत
रैली को रंजीत कुमार, मसिउदिन अंसारी, सीएम फूलो कुमार,उषा कुमारी, एमआरपी सुनीता देवी, रिंकू कुमारी,सरिता कुमारी, ज्ञानी देवी,रेणु देव, काजल कुमारी, माननी देवी,आरती देवी। आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका सहित सैंकड़ों दीदियों ने भाग लिया।