
संजय कुमार राय/उत्तम सेन गुप्ता, देशज टाइम्स ब्यूरो।
बिरौल पीएनबी लूटकांड का खुलासा हो गया है। एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पीएनबी के बिरौल शाखा में हुए लूटकांड का पर्दाफाश कर लिया गया है। पढ़िए पूरी खबर
रविवार को मीडिया से बात करते एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा, इस कांड में मो. खुर्शीद आलम, मो. रहमत उर्फ सोनू राज दोनों थाना खोदबंदपुर जिला बेगूसराय, मो. आसिफ और मो. असलम आजाद दोनों थाना रोसड़ा जिला समस्तीपुर, गंगाराम मुखिया ग्राम सिसौना थाना कुशेश्वरस्थान दरभंगा की गिरफ्तारी हुई है।
कि घटना के बाद ही अपराधियों की गिरफ्तारी और लूट की राशि बरामदगी के लिए बिरौल के एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी एवं बेनीपुर के एसडीपीओ कुमार सुमित के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। इसमें पुनि ब्रह्मदेव सिंह, पुअनि आशुतोष कुमार झा, पुअनि मुकेश कुमार मंडल, पुअनि राकेश कुमार सिंह, पुअनि नेपाली सिंह (तकनीकी शाखा प्रभारी), सिपाही रामबाबू राय, धनंजय कुमार को शामिल किया गया था।
टीम की ओर से गहन अनुसंधान और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की गई और उनके निशानदेही पर लूटकांड में प्रयुक्त हथियार, बाइक, मोबाइल फोन और 7 लाख 31 हजार रुपये बरामद
किए हैं। इन सभी आरोपी की गिरफ्तारी बिरौल थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर चौक से की गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी अपराधी एकबार फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे।
तभी इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में से चार ने बैंक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। साथ ही इस घटना में 5 अन्य अपराधी के शामिल होने की बात भी सामने आई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
गहन पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस के लिए ये एक अहम उपलब्धि है और इस कांड के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
बिरौल कर रहा सलाम
बिरौल थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के बिरौल शाखा में हुए लूटकांड का उदभेदन पुलिस ने 37 दिन बाद करने में सफल रही। यह घटना 7 अप्रैल 2022 की संध्या चार बजे की है। जहां जमाकर्ता के रूप में 5-6 की संख्या में अपराधकर्मी बैंक में पहले से मौजूद थे।
बैंक के अंदर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि अपराधकर्मी घटना को बिल्कुल फिल्मी स्टाईल मे अंजाम दे रहे थे। और बैंक के मुख्य द्वार के शटर को उठा कर आसानी से चलते बने।
शाखा प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार झा की ओर से थाना में दर्ज किये गए एफआईआर में कहा है कि अपराधकर्मी ने कैश सेफ एवं कैश केविन से कूल 41 लाख 79 हजार 945 रूपये इसके अलावा दस जमा भाउचर एवं एल एण्ड टी फाइनेंस कंपनी के विभिन्न शाखा से जमा किया गया 4 लाख 59 हजार 300 रूपये लूट लिया।
इस मामले को लेकर अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध कांड संख्या 122/2022, दिनांक 7–4–2022, धारा 395,397 आईपीसी तथा 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है।
पीएनबी शाखा लूट कांड जिला पुलिस के लिए एक चुनौती बन चुका था। इसके उदभेदन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की ओर से गठित टास्क फोर्स का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी को बिरौल अनुमंडल वासियों की ओर से बधाई दी जा रही है। लोगों ने कहा कि गठित पुलिस टीम के साथ अपराधकर्मी को दबोचने के लिए एसडीपीओ श्री चौधरी ने रात दिन एक कर चुके थे। इनके कठिन परिश्रम को बिरौलवासी सलाम करता है।
क्या था मामला
बिरौल कुशेश्वर मुख्य मार्ग पर अवस्थित पीएनबी के बिरौल शाखा में वृहस्पतिवार यानी सात अप्रैल को करीब 4 बजे संध्या में अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर लाखों रुपए की लूट कर फरार हो गया था। सूचना मिलते ही एसएसपी अवकाश कुमार, एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी, बेनीपुर एसडीपीओ डॉ.कुमार सुमित एसएच ओ ब्रहमदेव सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र रविदास घटना स्थल पर पहुंच कर बैंक लूटकांड की तहकीकात शुरू कर दी थी।
इस दौरान एसएसपी ने शाखा प्रबंधक, कैशियर सहित अन्य बैंक कर्मियों एवं राशि जमा करने आये लोगों से पूछताछ करने के बाद घटना के हर बिंदुओं पर जांच शुरू कर दिया। छानबीन के क्रम में पुलिस ने बैंक के स्ट्रोंग रूम के निकट से 9 एम एम का दो कारतूस बरामद किया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के क्रम मे तीन फायरिंग भी किया है।
पीएनबी बिरौल शाखा के प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार ने बताया था
कि अपराधी लगभग पांच या छह की संख्या में सभी अपने चेहरे पर मास्क लगाऐ हुए थे। शाखा प्रबंधक के मुताबिक लगभग 50 से 55 लाख रुपए की लूट हुई है। वैसे बैंक के मुख्य प्रबंधक भी बिरौल पहुंच कर जांच शुरू कर दिया था।
You must be logged in to post a comment.