Darbhanga News| City SP Shubham Arya का Crime Meeting में थानाध्यक्षों को बड़ा टास्क| जहां, दरभंगा में सड़क दुर्घटना के कांडों को निर्धारित समय के अंदर थानाध्यक्षों को निष्पादित करना होगा।
Darbhanga News| नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने सौंपे थानाध्यक्षों को कई टास्क
साथ ही, घटना से संबंधित मामले का निष्पादन (Darbhanga’s City SP Shubham Arya gives big task to police station chiefs in crime meeting) समय पर हो सके। वहीं अन्य कांडों को भी त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने सोमवार को मासिक अपराध बैठक के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व उपस्थित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया।
Darbhanga News| लंबित कांड को 2.5 गुना से अधिक लंबित ना रखें
वहीं बैठक के दौरान पूर्व से लंबित कांडों का एवं जुलाई माह में प्रतिवेदित कांड का भी शीर्षवार समीक्षा की। लंबित कांड को 2.5 गुना से अधिक लंबित न रहे। इस संबंध में दिशा निर्देश भी उन्होंने दिया। एससी एसटी, पोक्सो व सड़क दुर्घटना के मामलों को निर्धारित समय के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया।
Darbhanga News| फरार वारंटी की जल्द करें गिरफ्तारी
फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी, वारंट, इश्तिहार कुर्की को लेकर एवं विशेष अभियान चलाकर निष्पादन करने को भी कहा। फरार वारंटी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। सभी अनुसंधान करता से जख्म जांच रिपोर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट स्पेशल रिपोर्ट वारंटी बिहार कुर्की के कारण लंबित कांडों का रिपोर्ट देने को कहा गया है।
Darbhanga News| लंबित कांडों का रिपोर्ट दें
राज्य के बाहर से आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में लंबित कांडों का रिपोर्ट देने को कहा गया है। वही कांड निष्पादन में त्वरित गति से निष्पादन के दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है।