केवटी,देशज टाइम्स। कहा जाता है प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है यह साबित कर दिखाया है। प्रखंड की चंडी गांव की बेटी और नृत्य की विद्या में निरालाज (Darbha nga’s daughter Beauty Raj, what to say about style of dance) स्टाइल ऑफ डांस की वरिष्ठ छात्रा ब्यूटी राज ने।
अहिल्यास्थान में आयोजित 12 वां तीन दिवसीय राजकीय अहिल्या – गौतम महोत्सव के पहले दिन के प्रतिभा खोज प्रतियोगिता कार्यक्रम में 18 वर्ष के आयु सीमा के आधार पर आयोजित गायन और नृत्य की प्रतियोगिता में ब्यूटी ने प्रथम स्थान लाकर अपने प्रतिभा का परचम लहराया है।
ब्यूटी के उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने की सूचना मिलने पर पिता हरजी पासवान व माता आशा देवी के अलावा उसके स्वजनों में खुशी का ठिकाना न रहा। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न जगहों के प्रतिभागी छात्र और छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के समापन के बाद ब्यूटी को पूर्व मंत्री सह जाले के विधायक जीवेश कुमार ने प्रशस्ति पत्र व नकद पांच हजार रुपए भेंट कर पुरस्कृत किया। साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
संस्थान के निदेशक दिव्यनाथ महाराज निराला ने भी उसके इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उसे बधाई दी है। बताया जाता है कि ब्यूटी पिछले छह वर्षो से गुरू निराला के साधिन्य में रहकर कड़ी मेहनत से धीरे-धीरे सफलता की मुकाम पर चढ़ रही है और देश – विदेश में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने को तैयार है। उसके इस सफलता से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।