Darbhanga News|Jale News| जाले के लाल Intekhab Shamshi ने बड़ा कमाल कर दिखाया है। आज इस होनहार जाले के बेटे को London के Cliff & Hotel Spa से बुलावा आया है…। मो. इंतेखाब शमशी अनायत London की उड़ान पकड़ चुका है। इसकी यह कामयाबी, शानदार है। बिल्कुल खास-ए-अलग भी है। यही वजह है, …जश्न में दोघरा डूबा है। जहां…लोग यही कह रहे, ये अनायत तो नायाम कोहिनूर है…।
Darbhanga News|Jale News| Cliff & Hotel Spa London से बुलावा एक युवा के लिए खास व महत्वपूर्ण पायदान की निशानी
जानकारी के अनुसार, London के Cliff & Hotel Spa से बुलावा एक युवा के लिए खास व महत्वपूर्ण पायदान की निशानी में शुमार होता है। इसकी खास वजह भी है, स्वंय मो. इंतेखाब शमशी अनायत के पिता दोघरा पंचायत के वार्ड दस निवासी सह मवि नगरडीह के एचएम मो. अली शमशी बताते हैं, इस इलाके के अधिकांश युवा नौकरी करने मुस्लिम देश जाते हैं। मेरे समाज से यूनाइटेड किंगडम जाने वाला यह पहला लड़का है। हमें, हमारे पूरे परिवार समेत हमारा समाज आज इसकी कामयाबी पर जश्न में डूबा है। मुझे हर कोई मुबारवाद दे रहा है।
Darbhanga News| Jale News| तरक्की को सलाम करते लोगों की खुशियां देखते ही बन रहीं
जानकारी के अनुसार, जाले का दोघरा पंचायत का वार्ड 10 जहां, बचपन बीता था मो. अली शमशी के द्वितीय पुत्र इंतेखाब शमशी का, वहां आज जश्न में हर कोई रमा है। डूबा है। जहां, गत 28 मई को यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लंदन के लिए इंतेखाब को रवाना करते वक्त लोगों की खुशियों से भरी नम आंखें उसे हाथ हिलाकर उसकी तरक्की को सलाम कर रहे थे।
Darbhanga News| Jale News| पिता मवि नगरडीह के एचएम मो. अली शमशी बताते हैं
स्थानीय लोग बताते हैं, लंदन के क्लिफ & होटल स्पा से बुलावा आना हमारे लिए गर्व की बात है। पिता मो.अली शमशी ने देशज टाइम्स इंतेखाब के बचपन के दिनों की याद ताजा करते बताया कि, इंतेखाब बचपन से मेधावी था। प्रारंभिक शिक्षा मॉडर्न स्कूल जाले से हुई।
Darbhanga News| Jale News| आज, कामयाबी से हम सब गौरवान्वित हैं
बाद में रोज पब्लिक स्कूल पटना से प्लस टू किया। वह निप्स स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट कोलकाता से बैचलर की डिग्री फर्स्ट क्लास से पास करने के बाद आज यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लंदन के शानदार होटल में पदस्थापित हुआ है। इंतेखाब की इस कामयाबी पर हम गौरवान्वित हैं।