हाथ पंखा और गुस्सा! 9 घंटे की बिजली कटौती! रातभर जागते रहे –न बल्ब जलीं, न चैन मिला– बिजली विभाग का सिस्टम फेल! भीषण गर्मी में पूरी रात बिजली गायब! लोग हाथ पंखा लेकर सड़कों पर टहलते दिखे| 9 घंटे की बिजली कटौती! रातभर लोग जागते रहे – न पंखा चला, न चैन मिला| हाथ पंखा और गुस्सा! जाले में लगातार बिजली कटौती से लोग उबाल पर।@जाले,देशज टाइम्स।
बिजली संकट से बेहाल जाले: रातभर लोग झेलते रहे उमस, हाथ-पंखा बना सहारा
जाले (दरभंगा), देशज टाइम्स। लगातार बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या ने जाले नगर परिषद क्षेत्र समेत पंचायतों के लोगों की रातों की नींद छीन ली है। रविवार की रात बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही, जिससे लोग हाथ-पंखा लेकर सड़कों पर घूमते और भीषण गर्मी से राहत की आस में रात बिताते देखे गए।
रातभर बिजली गायब, सुबह भी नहीं मिली राहत
बीती रात हुई बारिश के बाद रात 8:30 बजे से ही छहों फीडर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जो पूरे 9 घंटे बाद सुबह में बहाल हुई। हालांकि, बिजली आने के बाद भी बोल्टेज इतना कम था कि पंखे केवल हिल रहे थे। महज 30 मिनट बाद फिर बिजली गायब हो गई, जिससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
पूरी रात बिजली कटने से लोग हाथ पंखा लेकर
बीती रात आई बारिश के कारण रात भर बिजली गायब रही। नगर क्षेत्र सहित सभी छह फीडर की बिजली आपूर्ति साढ़े आठ बजे रात बिजली काटी तो नौ घंटा बाद सुबह में बहाल किया गया। पूरी रात बिजली कटने से लोग हाथ पंखा लेकर पूरे रात सड़कों पर चहल कदमी करते दिखे। सुबह जब बिजली आई लेकिन वोल्टेज नहीं रहने की वजह से पंखा केवल हिल रहा था। ठीक 30 मिनट के बाद फिर बिजली गायब हो गई।
बीते पखवाड़े से जारी है बिजली की आंख-मिचौली
स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले 15 दिनों से लगातार बिजली की आंख-मिचौली जारी है। कभी लो वोल्टेज, तो कभी घंटों की कटौती से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है और व्यवसायियों को भी घाटा हो रहा है। खासतौर पर शाम 6 से 7 बजे के बीच बिजली जाने से छात्रों की कोचिंग और होम स्टडी पर असर पड़ रहा है।
चंदौना, सहसपुर, जोगियारा, रेवढ़ा एवं गररी को रोटेशन में
विद्युत विभाग के प्रति उपभोक्ताओं में आक्रोश
विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण उपभोक्ताओं में गहरा आक्रोश है। पावर सब स्टेशन जाले के जेई कुमार गौरव से संपर्क करने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन उनका मोबाइल या तो बंद था या नेटवर्क से बाहर।
एक कर्मी ने जानकारी दी कि—
“बेनीपट्टी वनकट्टा ग्रिड में मरम्मती कार्य और 11 हजार वोल्ट संचरण लाइन पर काम के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है।”
जाले को मिल रही है केवल 1 मेगावाट बिजली
जाले पावर सब स्टेशन को 5 मेगावाट की जगह मात्र 1 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही है, जिसके चलते आधे-आधे घंटे के रोटेशन में बिजली दी जा रही है। शहरी इलाकों के साथ चंदौना, सहसपुर, जोगियारा, रेवढ़ा और गररी जैसे ग्रामीण क्षेत्रों को भी इसी रोटेशन के तहत बिजली दी जा रही है। पूछती है जनता, बिजली कब नियमित होगी? रात के समय आपूर्ति क्यों बाधित है? विद्युत विभाग के अधिकारी गायब क्यों हैं?