
जाले। प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब स्थानीय लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। सीएचसी प्रशासन ने शनिवार को जाले प्रखंड क्षेत्र में दो नए स्वास्थ्य उपकेन्द्र (Health Sub-Centre) की शुरुआत की है।
स्वास्थ्य सुविधा अब गांव-गांव तक
नवसृजित स्वास्थ्य उपकेन्द्रों का उद्घाटन एमओआईसी डॉ. विवेकानंद झा ने किया। उन्होंने बताया कि जिन पंचायतों में अब तक स्वास्थ्य उपकेन्द्र नहीं थे, वहाँ सरकारी भवन का उपयोग कर उपकेन्द्र खोलने का आदेश आया है।
पहला उपकेन्द्र जाले दक्षिणी पंचायत भवन में
दूसरा उपकेन्द्र चन्दरदीपा आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-148 में
मिलेंगी सभी आवश्यक सेवाएं
दोनों उपकेन्द्रों पर:
दो एएनएम की नियुक्ति की गई है
एक उपकेन्द्र का संचालन करेंगी
दूसरी घूम-घूमकर टीकाकरण करेंगी
फ्री दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी
अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध होंगी
ग्रामीणों को बड़ी राहत
इन उपकेन्द्रों के शुरू होने से अब आसपास के हजारों ग्रामीणों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक कुमुद रंजन कुमार, यूनिसेफ बीएमसी मुजतवा हसनैन और क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।