Darbhanga News|Kamtaul News| कमतौल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। Nepal से Samastipur जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ते हुए पुलिस ने एक अंतरजिला तस्कर को दबोच लिया है। जहां, कमतौल पुलिस ने शराब तस्करी के अंतर जिला कनेक्शन के साथ पड़ोसी देश नेपाल से हो रही शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है।
Darbhanga News|Kamtaul News|नेपाल से समस्तीपुर जा रही तीन सौ एमएल की फाइटर ब्लैक ब्लेंडेड नेपाली शराब की दो सौ बोतल
जानकारी के अनुसार, नेपाल से समस्तीपुर जा रही तीन सौ एमएल की फाइटर ब्लैक ब्लेंडेड नेपाली शराब की दो सौ बोतल (कुल मात्रा साठ लीटर) शराब बरामद करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार की अगुवाई में एसआई रामचंद्र राम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। वहीं, समस्तीपुर का होंडा कार चालक और शराब तस्कर अजय महतो को दबोच लिया गया। फिर शराब भी भारी मात्रा में बरामद हुई। जहां…
Darbhanga News|Kamtaul News| एसआई रामचंद्र राम ने कमान संभाली।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर कमतौल पुलिस को सूचना मिली कि नेपाल से तस्करी की शराब किसी जिले को भेजी जा रही है। तत्काल एसआई रामचंद्र राम ने कमान संभाली। एसएच 75 पर सघन निगहबानी तेज की गई।
Darbhanga News|Kamtaul News| संदिग्ध होंडा कार को रूकने का इशारा किया
इसी बीच पुलिस को दिन के करीब ग्यारह बजे एसएच 75 स्थित बीसो बीघा गाछी के समीप चेक पोस्ट पर उस दौरान सफलता मिली जब एसआई रामचंद्र राम ने एक संदिग्ध होंडा कार को रूकने का इशारा किया। वाहन की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान एक होंडा कार में छुपाकर रखे गए तीन सौ एमएल की फाइटर ब्लैक ब्लेंडेड नेपाली शराब की दो सौ बोतल (कुल मात्रा साठ लीटर) बरामद किया।
Darbhanga News|Kamtaul News| पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया
मौके से चालक सह तस्कर समस्तीपुर निवासी बुधन महतो के पुत्र अजय महतो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। तस्कर नेपाल से शराब लेकर समस्तीपुर जा रहा था।