केवटी | स्थानीय थाना पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब के तस्करों को धर-दबोचा। इस दौरान पुलिस ने रसलपुर, मझिगामा और पीठो गांवों में अभियान चलाकर शराब बरामद की।
केवटी में ‘शराब के जखीरे’ पर Darbhanga Police का Raid, 2 ग़िरफ़्तार
सिकंदर महतो (रसलपुर): घर से 28 लीटर चुलाई गई देशी शराब बरामद, गिरफ्तार।
जीतन महतो (मझिगामा): घर से 12.5 लीटर विदेशी शराब बरामद, गिरफ्तार।
पीठो गांव: धान के खेत में छिपाकर रखा गया 20 लीटर देशी शराब बरामद, तस्कर फरार।
पुलिस ने दोनों गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया।
Darbhanga Police की कड़ी नजर जारी
केवटी क्षेत्र में शराब तस्करी पर पुलिस की कड़ी नजर जारी है। स्थानीय लोग इस कार्रवाई से राहत महसूस कर रहे हैं।