आंचल कुमारी। Darbhanga News:देखें VIDEO | केवटी लूटकांड का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार (Darbhanga’s Keoti robbery case exposed, four criminals arrested)| देखें VIDEO |
कमतौल रेंज के केवटी थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए लूट मामले में चार अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ सामान बरामदगी करते हुए शुक्रवार को सफल उद्भेदन का दावा करती देर शाम अहल्यास्थान स्थित कार्यालय कक्ष में सदर टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने पत्रकारों को पूरी जानकारी दी।
सदर टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी का बड़ा एक्शन
एसडीपीओ ने बताया कि कांड दर्ज होने के कुछ घण्टों के भीतर मामले का सफल उद्भेदन क्षेत्र में अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने में सहायक होगा। मामले का सफल उद्भेदन के लिए पुनि सह थाना अध्यक्ष राहुल कुमार, पुअनि लुकमान खान, पुअनि सरोज कुमार सिंह, सअनि अर्जुन गिरी एवं तकनीकी शाखा के पदाधिकारी पुअनि मुकेश कुमार का टीम बनाया गया। सभी के सहयोग से लूट कांड का सफल उद्वेदन हो सका।
अपराधियों का रहा है आपराधिक इतिहास, इनकी गिरफ्तारी
बदमाशों की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के भरतपुर निवासी कारी पासवान के पुत्र राहुल पासवान, मिथिलेश पासवान के पुत्र विकास पासवान, वकील पासवान के पुत्र रौशन पासवान, बद्री पासवान के पुत्र विक्की कुमार के रूप में किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि विकास कुमार और राहुल का केवटी थाना में आपराधिक इतिहास है। वहीं रौशन कुमार रैयाम थाना में दर्ज कांड का फरार आरोपी हैं।
एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने लूट में प्रयोग की गई बाइक यामहा आर -15 जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं बरामद करने के साथ ही लूटा गया एयर बैग एवं उसमें रखा हुआ सामान, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद किया है। बदमाशों के पास से लूटे गए मोबाइल टेक्नो कंपनी सहित चार अन्य मोबाइल बरामद हुआ है। लूटे गए 34 हजार पांच सौ बीस रूपये में से तीन हजार सात सौ नकद बरामद
हुआ है।