back to top
12 दिसम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान बनेगा स्वस्थ, होगी नियमित सफाई, यही लक्ष्य

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान बनेगा स्वस्थ, होगी नियमित सफाई, यही लक्ष्य| जहां, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत स्वच्छता मित्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने कहा

कार्यक्रम (Darbhanga’s Kusheshwar place will become healthy, regular cleaning will be done, this is the goal) को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री जिज्ञासु ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छ वातावरण का होना जरूरी है। स्वच्छ वातावरण तभी होगा जब हम अपने आस पास के क्षेत्रों को साफ सफाई करते रहेंगे।

स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए

सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए उसके नियमों को पालन करेंगे और लोगों को इसके लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते कहा कि खुले में शौच से मुक्ति के लिए स्थाई समाधान सुनिश्चित करने, ठोस एवं तरल अविशिष्ट प्रबंधन का निर्धारित लक्ष्य 2024-25 तक सभी गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए स्वक्षता पर्यवेक्षक अपने अधीनस्थ सफाई कर्मियों को करने का निर्देश दिया।

मकसद, ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित साफ सफाई हो सके

मकसद, ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित साफ सफाई हो सके। कार्यक्रम में डॉ. राहुल कुमार, फर्मासिस्ट जफर इकबाल, कार्यपालक सहायक नितेश कुमार एएनएम अर्चना कुमारी ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किया। मौके पर प्रखंड के सभी स्वच्छता मित्र सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें