Darbhanga News| कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड-अंचल कार्यालय के 29 सालों बाद बहुरेंगे दिन, अब अपनी जमीं होगी, खुद का आसमां होगा…| जहां, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के दिन बहुरेंगे। इसकी झलक अब दिखने लगी है। जहां, उसकी मुराद अब पूरी होगी। जिसकी आस वह अपने स्थापना काल से लेकर चल रही थी वह अब पूरी होगी जहां उधार के(Darbhanga’s Kusheshwarsthan East Block-Zonal Office will soon get land) भवन में चल रहे पूर्वी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के दिन अब बहुरने वाले हैं। बहुत जल्द उसे अपनी जमीन मिल जाएगी। जहां, उसका अपन भवन होगा। वह भी आधुनिक। जहां…
Darbhanga News| वर्ष 1995 में कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड सह अंचल का गठन किया गया था
जानकारी के अनुसार, वर्ष 1995 में कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड सह अंचल का गठन किया गया था। तब से यह प्रखंड सह अंचल कार्यालय कभी धर्मशाला में तो कभी सामुदायिक भवन में संचालित होता था।
Darbhanga News| चयनित जमीन के मुआवजा राशि का आवंटन, खुल गए सारे द्वार
वर्तमान में प्रखंड सह अंचल कार्यालय ई- किसान भवन धोबलिया में चल रहा है। इस दौरान प्रखंड व अंचल कार्यालय को लेकर काफी राजनीति का खेल हुआ। लेकिन, धोबलिया में कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड व अंचल कार्यालय एवं आवासीय भवन निर्माण के लिए चयनित जमीन का मुआवजा की राशि के आवंटन होने से इसको लेकर हो रहे राजनीतिक का पटाक्षेप हो गया।
Darbhanga News| उम्मीद जगी कि जल्द प्रखंड व अंचल कार्यालय के भवन निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा
अब लोगों को उम्मीद जगी कि जल्द प्रखंड व अंचल कार्यालय के भवन निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जहां, जानकारी के अनुसार, ग्रामीण विकास विभाग ने प्रखंड सह अंचल के कार्यालय एवं आवासीय भवन निर्माण हेतु चयनित भूमि के मुआवजे की भुगतान के लिए जिला पदाधिकारी से प्राप्त मानक प्राक्कलन राशि का स्वीकृति प्रदान कर दिया गया है।
Darbhanga News| 2.50 एकड़ अधिग्रहित जमीन के लिए लीज नीति के तहत
इसमें 2.50 एकड़ अधिग्रहित जमीन के लिए लीज नीति के तहत रैयतों को भुगतना के लिए तत्काल 9 करोड़ 36 लाख 60 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किया गया है। उक्त राशि को रैयतों की जमीन के निर्धारित मूल्य का भुगतान किया जाएगा।