back to top
17 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga News|Kusheshwarsthan News|अपराध की दुनिया का सिरदर्द, …पंकज, साधु की तिकड़ी गैंग का कुख्यात हवा पहलवान…कमलेश यादव चढ़ा Kusheshwarsthan police के हत्थे, रंगेलीपुर में निकल गई हवा

कुख्यात पंकज यादव और साधु यादव गिरोह में अपराध का पैंतरा सीखने वाला, बाद में खुद का आपराधिक साम्राज्य खड़ाकर बड़े गैंग का सरगना बनकर अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बना कमलेश यादव आखिरकार कुशेश्वरस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। कुशेश्वरस्थान की पुलिस ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अगुवाई में उसके घर को चारों तरफ से घेरकर उसे रंगेलीपुर गांव से दबोचा। कुशेश्वरस्थान, तिलकेश्वर और महिषी थाना में अपहरण, आर्म्स एक्ट, मारपीट के कई मामले, कई थानों की पुलिस इसकी तलाश में अर्से से थी लेकिन, वह फरार था। ऐसे में, कमलेश की गिरफ्तारी इलाके की शांति के लिए बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| अपराध की दुनिया का सिरदर्द, …पंकज, साधु की तिकड़ी गैंग का कुख्यात हवा पहलवान…Kusheshwarsthan police ने रंगेलीपुर में निकाल दी हवा….जहां, कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी हवा पहलवान लंबी फरारी के बाद आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।

Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| कुख्यात पंकज यादव और साधु यादव गिरोह का तिकड़ी था कमलेश

कुख्यात पंकज यादव और साधु यादव गिरोह का तिकड़ी, उसी गिरोह में पला बढ़ा और बाद में खुद का गैंग बनाकर अपराध की दुनिया में दहशत फैलाना ही जिसका मकसद था वह हवा यानि कमलेश यादव अब थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की बड़ कार्रवाई में रंगेलीपुर गांव से पकड़ा जा चुका है।

Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| भिंडुआ पंचायत के रंगेलीपुर गांव में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, भिंडुआ पंचायत के रंगेलीपुर गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां कई थानों के विभिन्न मामलों में वांछित अपराधी महेश्वर यादव के पुत्र कमलेश यादव उर्फ हवा पहलवान को थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रंगेलीपुर गांव में उनके घर पर छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में बड़ा ATM फ्रॉड! 3 दिन तक करता रहा ... नहीं लगी भनक , डॉक्टर साहब ने मना जो किया था

Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| खुद का गैंग बनाकर कमलेश अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया

वह कुख्यात अपराधी है। लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। कुख्यात पंकज यादव और साधु यादव गिरोह में शामिल होकर पला-बढ़ा और खुद का गैंग बनाकर कमलेश अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया।

Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया

थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रंगेलीपुर गांव में उसके घर से कमलेश यादव की गिरफ्तारी हुई है। जानकारी मिली थी कि कमलेश यादव घर आया है। बिना समय गंवाए पुलिस बल के साथ रंगेलीपुर गांव पहुंचे। उसके घर को चारों तरफ से घेर लिया गया। उसे भागने का कोई मौका दिए बिना गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में भयंकर मार, 48 से अधिक जख्मी, चाहर दिवारी के अंदर कौन था?

Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| तिलकेश्वर, कुशेश्वरस्थान और महिषी थाना में दर्ज हैं कई मामले

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर कुशेश्वरस्थान, तिलकेश्वर और महिषी थाना में अपहरण, आर्म्स एक्ट, मारपीट सहित कई गंभीर आरोप के मामले में प्राथमिकी दर्ज है। और पुलिस को चकमा देकर लंबे समय से फरार चल रहे थे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें