Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| अपराध की दुनिया का सिरदर्द, …पंकज, साधु की तिकड़ी गैंग का कुख्यात हवा पहलवान…Kusheshwarsthan police ने रंगेलीपुर में निकाल दी हवा….जहां, कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी हवा पहलवान लंबी फरारी के बाद आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।
Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| कुख्यात पंकज यादव और साधु यादव गिरोह का तिकड़ी था कमलेश
कुख्यात पंकज यादव और साधु यादव गिरोह का तिकड़ी, उसी गिरोह में पला बढ़ा और बाद में खुद का गैंग बनाकर अपराध की दुनिया में दहशत फैलाना ही जिसका मकसद था वह हवा यानि कमलेश यादव अब थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की बड़ कार्रवाई में रंगेलीपुर गांव से पकड़ा जा चुका है।
Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| भिंडुआ पंचायत के रंगेलीपुर गांव में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, भिंडुआ पंचायत के रंगेलीपुर गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां कई थानों के विभिन्न मामलों में वांछित अपराधी महेश्वर यादव के पुत्र कमलेश यादव उर्फ हवा पहलवान को थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रंगेलीपुर गांव में उनके घर पर छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया।
Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| खुद का गैंग बनाकर कमलेश अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया
वह कुख्यात अपराधी है। लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। कुख्यात पंकज यादव और साधु यादव गिरोह में शामिल होकर पला-बढ़ा और खुद का गैंग बनाकर कमलेश अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया।
Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया
थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रंगेलीपुर गांव में उसके घर से कमलेश यादव की गिरफ्तारी हुई है। जानकारी मिली थी कि कमलेश यादव घर आया है। बिना समय गंवाए पुलिस बल के साथ रंगेलीपुर गांव पहुंचे। उसके घर को चारों तरफ से घेर लिया गया। उसे भागने का कोई मौका दिए बिना गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| तिलकेश्वर, कुशेश्वरस्थान और महिषी थाना में दर्ज हैं कई मामले
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर कुशेश्वरस्थान, तिलकेश्वर और महिषी थाना में अपहरण, आर्म्स एक्ट, मारपीट सहित कई गंभीर आरोप के मामले में प्राथमिकी दर्ज है। और पुलिस को चकमा देकर लंबे समय से फरार चल रहे थे।