घटना तीन जुलाई की देर संध्या की बताई जाती है। एक पक्ष से स्थानीय पवन राम की पत्नी राम दाई देवी ने राम कुमार राम, शिव कुमार राम सहित छह नामजदों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि वादिनि के घर के सामने पथ पर वर्षा का जलजमाव हो रखा था।
इसको लेकर नामजदों ने वार्ड सदस्यों को सरकारी राशि डकार लेने का आरोप लगाते हुए सभी वार्ड सदस्यों को गालियां देनी शुरू कर दी। वादिनि ने ऐसा करने से नामजदों को मना किया तो वादिनि के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट एवम् लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है।
वहीं, दूसरे पक्ष से इसी टोले के सुगत राम के पुत्र राम कुमार राम ने बेंता ओपी में फर्द बयान देते कहा है कि अंकित कुमार राम, पवन राम, रमेश दास सहित छह नामजदों के विरूद्ध मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाया है।
दर्ज आवेदन में इसने कहा है कि इनकी निजी जमीन होकर अंकित कुमार राम अपनी मोटर साइकल पार कर रहा था, जिसे सरकारी जमीन होकर जाने के लिए कहा कि सभी नामजदों ने वादी के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। कमतौल थाना पुलिस दोनों मामले की छानबीन में लग गई है ।