Darbhanga News| Kamtaul का होनहार बेटा है पीयूष राज।…Mathematics और science में शानदार अंक अर्जित करने वाला हरिहरपुर का मेधावी लाल, पीयूष राज आज Top Scorer में शामिल है। गांव के माहौल में अक्षर जीवन की शुरूआत और फिर अंग्रेजी को माध्यम बनाकर स्लैट की काली पट्टी पर आज पीयूष खुद के लिए स्वर्ण शब्दों में अपने साथ अपने पूरे परिवार और हरिहरपुर का नाम अंकित कर चुका है। जहां…
Darbhanga News| नई मंजिल पर बड़ी उड़ान भरने निकल चुका…कमाल हरिहरपुर का लाल पीयूष राज
अंतरिक्ष में अपना भविष्य तलाशने की चाहत लिए नई मंजिल पर बड़ी उड़ान भरने निकल चुका…कमाल, हरिहरपुर का लाल पीयूष राज की इस कामयाबी से समुचा दरभंगा समेत कमतौल और उसका पैतृक गांव हरिहरपुर गदगद है।
Darbhanga News| पिता और माता का आशीर्वाद है,तभी तो गांव आज रोशन है
पिता प्रमोद कुमार झा उर्फ रौशन व माता पूजा देवी के पुत्र पीयूष राज ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में 94.2 फीसद अंक अर्जित कर साबित कर दिया। होनहार वीरवान…अपनी मंजिल की तलाश ही नहीं करते, उसपर बढ़ जाते हैं। यही वजह है, आज पीयूष की शानदार सफलता से परिजन गौरवान्वित हैं। गांव का नाम रोशन है।
Darbhanga News| गणित और विज्ञान में 100 और 97 अंक
गणित और विज्ञान में 100 में क्रमशः 100 और 97 अंक आकर पीयूष ने अपनी मेधा शक्ति का लोहा मनवा लिया है। यही वजह है, पीयूष की इस शानदार सफलता पर उसके घर लोगों की बधाई पहुंच रही हैं। मां पूजा देवी अपने बेटे पीयूष की इस कामयाबी से खुशियों की सौगात बांट रही हैं।
Darbhanga News| अंतरिक्ष के क्षेत्र में नई मंजिल तलाशेगा, जहां आसमां के तारे
वहीं, पीयूष ने देशज टाइम्स को बताया, उसकी इच्छा अंतरिक्ष की सैर करने की है। वह आईआईटी की परीक्षा देगा। इसमें सफलता पाकर बेहतरीन अंक से उत्तीर्ण होकर वह अंतरिक्ष के क्षेत्र में नई मंजिल तलाशेगा, जहां आसमां के तारे उसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीयूष बताते हैं, शुरूआती पढ़ाई गांव से ही की। इसके बाद दरभंगा शहर के एक निजी विद्यालय में पढ़ने का मौका मिला। वहीं, आज इस सफलता से संपूर्ण दरभंगा उसके गुरूजन और परिजन गदगद हैं।