

कोलकाता | कोलकाता स्थित नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित 9वीं अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 2025 में दरभंगा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
कराटे के अखाड़े में दरभंगा के शेरों की दहाड़
दरभंगा के प्रेयांश ने 16-17 वर्ष आयु वर्ग, पुरुष कुमिते -76 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि असफंद आहमर ने 12 वर्ष (बालक) आयु वर्ग, -35 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।
8 देशों के बीच चमका बिहार
तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन 25 जुलाई से 27 जुलाई तक किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया, इंडोनेशिया, ईरान सहित कुल आठ देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इंटरनेशनल मैट पर छाया दरभंगा
इस सफलता पर कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा के मुख्य सलाहकार डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज एवं अध्यक्ष राजीव रंजन ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा-,
“प्रेयांश और असफंद की यह उपलब्धि न केवल जिले के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह युवाओं को आत्मरक्षा एवं खेल के प्रति प्रेरित करेगी।”
दोनों खिलाड़ी वर्तमान में कोच मुकेश मिश्रा के मार्गदर्शन में कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।








