

भुवनेश्वर (ओडिशा) | तीन दिवसीय 5वीं ईस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2025 में दरभंगा के प्रेयांश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर -76 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर बिहार का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक ईस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन एवं कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई।
फाइनल में 8-0 से दर्ज की बड़ी जीत
फाइनल मुकाबले में प्रेयांश ने मेजबान ओडिशा के खिलाड़ी को 8-0 के बड़े अंतर से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस जीत के बाद उन्होंने कहा कि उनकी सफलता का श्रेय उनके प्रशिक्षक मुकेश मिश्रा को जाता है, जिन्होंने हर चरण में उनका मार्गदर्शन किया।
ज्ञान भारती स्कूल के छात्र हैं प्रेयांश
प्रेयांश वर्तमान में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, दरभंगा के कक्षा 11वीं के छात्र हैं। अपनी मेहनत और अनुशासन से उन्होंने साबित किया है कि छोटे शहरों के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं।
संघ के पदाधिकारियों ने दी बधाई
प्रेयांश की इस उपलब्धि पर स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार और ईस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन के महासचिव पंकज कांबली ने उन्हें बधाई दी और कहा कि प्रेयांश बिहार के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं।
अब दिल्ली में दिखेगा प्रेयांश का दम
अपनी जीत के साथ ही प्रेयांश ने 5वीं कियो ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है, जो दिसंबर माह में दिल्ली में आयोजित की जाएगी। अब सबकी नजरें उनके अगले प्रदर्शन पर टिकी हैं।








