Darbhanga । Darbhanga का दिखा बिहार दिवस पर आन, बान और शान | प्रेक्षागृह, लहेरियासराय में 113वां बिहार दिवस समारोह 2025 धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय विधायक बेनीपुर विनय कुमार चौधरी, आयुक्त दरभंगा प्रमंडल मनीष कुमार और जिलाधिकारी राजीव रौशन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
बिहार के गौरवशाली इतिहास पर जोर
जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने संबोधन में बिहार की संस्कृति, ज्ञान-विज्ञान, साहित्य और कला में योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि बिहार ने न केवल देश बल्कि दुनिया को भी नई दिशा दी है।
माननीय विधायक ने बिहार के इतिहास और परंपराओं को संजोने की आवश्यकता पर बल दिया।
दिव्यांगजनों को सम्मान और सहायता
समारोह में 15 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राई-साइकिल दी गई, साथ ही दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
खेल प्रतियोगिता के विजेता
बिहार दिवस के मौके पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में:
-
बालिका वर्ग: विजेता – दरभंगा सदर, उपविजेता – दरभंगा ग्रामीण
-
बालक वर्ग: विजेता – किलकारी दरभंगा, उपविजेता – दरभंगा ग्रामीण
भिक्षुक पुनर्वास योजना के तहत रोजगार
मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत संचालित पुरुष भिक्षुक पुनर्वास गृह (सेवा कुटीर) में बनाए गए अगरबत्ती निर्माण कार्य का उद्घाटन आयुक्त दरभंगा प्रमंडल ने फीता काटकर किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
समारोह में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर अपर समाहर्त्ता अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता (विधि व्यवस्था) राकेश रंजन, जन-संपर्क उप निदेशक सत्येंद्र प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।