Darbhanga News| सदर से कार लूट का 24 घंटे में खुलासा, कई अपराधियों की गिरफ्तारी, कार बरामद। जहां, दरभंगा सदर में कार लूट की बड़ी वारदात का पर्दाफाश (Darbhanga’s Sadar Police busted car robbery) सदर पुलिस ने कर दिया है। सदर थाना की पुलिस ने महज चौबीस घंटे के भीतर लूटी हुई कार के साथ तीन अपराधियों को दबोच (Car robbery revealed in Darbhanga’s Sadar, three criminals arrested) लिया है। जो, गंज छिपलिया चौर रोड से कार छीनकर फरार हो गए थे। यह वारदात बुधवार की सुबह साढ़े चार बजे हुई थी। जहां, चार की संख्या में आए अपराधियों ने पहले चालक की जमकर पिटाई कर दी। फिर कार लेकर फरार हो गए थे।
Darbhanga News| थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया
थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि पकड़ाए सभी अपराधी बहादुरपुर थाना के गंज छिपलिया निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र राहुल कुमार, सोनकी थाना के सोनकी गांव निवासी अरुण लालदेव के पुत्र मनीष कुमार, पतोर थाना के अम्मापट्टी गांव के मो.मजीद के पुत्र गुड्डू खान हैं, जिन्हें लूटी गई कार के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। फिलहाल, सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Darbhanga News| थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया
जानकारी के अनुसार, इस मामले में मोरो थाना के बसुआरा गांव निवासी अनिल कुमार मिश्रा के पुत्र सत्यम कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने अपने दिए गए आवेदन में सदर थाना को बताया था कि कैसे उनकी कार की लूट हुई। मारपीट की गई। इसके बाद बनीं सदर थाने की पुलिस ने टीम गठित कर तकनीकी शाखा की मदद से जैसे ही अनुसंधान को तेज किया कि चौबीस घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ पूरे मामले का खुलासा हो गया।
Darbhanga News| चौबीस घंटे के अंदर पतोर से कार को बरामद
जहां, थानाध्यक्ष श्री साह ने बताया कि चौबीस घंटे के अंदर पतोर से कार को बरामद कर गुड्डू खान की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर एक सोनकी ओर एक आरोपी को गंज छिपलिया से फिर पुलिस ने लूटी गई कार के साथ तीन और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।