दरभंगा, देशज टाइम्स। होम्योपैथी चिकित्सा कॉन्फ्रेंस में दरभंगा के वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. मो. फैजुल्लाह को सम्मानित किया गया है। डॉ. मो. फैजुल्लाह दरभंगा की होम्योपैथ चिकित्सा के मुख्य पथप्रदर्शक हैं जिन्होंने अपनी आधुनिक चिकित्सकीय शक्ति से स्थानीय जिला ही नहीं संपूर्ण मिथिलांचल के मरीजों को अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्हें स्वस्थ कर रहे हैं। उनका यह सम्मान संपूर्ण चिकित्सा जगत को (Darbhanga’s senior doctor Dr. Faizullah received special honor) सम्मानित करने सरीखे है।
जानकारी के अनुसार, रहमगंज स्थित एक निजी विवाह भवन में आयोजित सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पारुल होमियो लैब प्रा. लि. कानपुर की ओर से दरभंगा होमियो पैथिक कान्फ्रेंस का आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव, मो.अली अशरफ फातमी और विशिष्ट अतिथि महापौर, अंजुम आरा की ओर से संयुक्त रूप से डॉ. हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण के बाद दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
इस अवसर पर अतिथियों को पाग चादर बूके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में होमियोपैथी के विकास के लिए चर्चा की गई। मौके पर वरिष्ठ चिकित्सकों एवं चिकित्सकों को होम्योपैथी के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए मोमेंटो देकर डॉ मो फैजुल्लाह को श्री डिस्ट्रीब्यूटर साम होमियो, डॉ ए.फातमी ने सम्मानित किया।
कंपनी के निर्देशक, अमित शुक्ला, सुमित शुक्ला और शरण ने डॉ. मो. दानिश अहमद, डॉ. मो. जुनैद अहमद, डॉ. एकबाल हसन सहित कई डॉक्टरों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।