Darbhanga News|NEET Result | Jaley News| जाले को मिलेंगे भविष्य के दो चिकित्सक… शांभवी और बिप्रेश…। दोनों जाले के होनहार नवोदित भविष्य ने Neet Exam में शानदार परिणाम लाकर अपने इलाके का परचम लहरा दिया है। दोनों ने परीक्षा में बेहतर रैंक लाकर चिकित्सा के क्षेत्र में नाम रौशन करने की नींव रख दी है। जहां,जाले का मुरैठा और ब्रह्मपुर पश्चिमी अपने लाल पर गौरवान्वित है।
Darbhanga News|NEET Result|Jaley News| राम शंकर राय और ममता राय की पुत्री शांभवी कुमारी, नीट की सफल,विजयी
जानकारी के अनुसार, मुरैठा गांव निवासी राम शंकर राय और ममता राय की पुत्री शांभवी कुमारी ने शानदार तरीके से नीट में कामयाबी पाई है। शांभवी ने यह कामयाबी पहले प्रयास में ही पूरा कर दिखाया है। जहां, नीट-2024 की परीक्षा में उन्होंने शानदार अंक अर्जित कर सफलता प्राप्त पाई है। शांभवी को 720 में 681 अंक प्राप्त हुए हैं। उसका ऑल इंडिया रैंक 8010 है। शांभवी आगे चलकर सर्जरी के क्षेत्र में सफलतम चिकित्सक बनना चाहती है. विधायक जीवेश कुमार ने विशेष रूप से शांभवी को बधाई दी है।
Darbhanga News|NEET Result|Jaley News| मुन्नी मिश्रा और ज्ञानेश कुमार मिश्रा के पुत्र बिप्रेश कुमार मिश्रा, विजयी भव:
वहीं, ब्रह्मपुर पश्चिमी निवासी मुन्नी मिश्रा और ज्ञानेश कुमार मिश्रा के पुत्र बिप्रेश कुमार मिश्रा ने नीट में सफलता प्राप्त की है। उसे 720 में 670 अंक प्राप्त किया है। परीक्षा परिणाम में उसका ऑल इंडिया रैंक 14768 है, जबकि जेनरल ईडब्ल्यूएस में 1735 है। उसने अपनी सफलता में सहयोग का श्रेय अपने माता-पिता के अलावे उन शिक्षकों को भी दिया है, जहां से उसने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में पास की थी।