Darbhanga News | Singhwara News | मध्य विद्यालय सिमरी…योग्यता दे रहा परिचय…बच्चों की मेधा शक्ति, प्रगति, परिणाम, रिपोर्ट कार्ड…पुरस्कार का सब हकदार जहां जिला पार्षद ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा, बच्चों ने पठन-पाठन कर अपने योग्यता का परिचय दिया है। मौका था, स्कूल में परीक्षा परिणाम सह प्रगति पत्रक वितरण समारोह का जहां प्रधानाचार्य चंदेश्वर महतो की पहल आज शैक्षणिक उत्थान के नव रंग में रंगा दिखा।
Darbhanga News | Singhwara News | जिला पार्षद ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा शिक्षा में गुणात्मक सुधार की जरूरत
सिंहवाड़ा राजकीय कृत मध्य विद्यालय सिमरी में सोमवार को परीक्षा परिणाम सह प्रगति पत्रक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पार्षद ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर शिक्षक के साथ अभिवावक को जागरूक रहने की जरूरत है। छात्र-छात्राओं ने जिस उत्साह के साथ पठन-पाठन कर अपनी योग्यता का परिचय दिया है वह सराहनीय कदम है।
Darbhanga News | Singhwara News | प्रधानाध्यापक व शिक्षक के सफल प्रयास से संभव दिख रहा ये जहां
प्रधानाध्यापक व शिक्षक के सफल प्रयास से संभव हो सका है। आधुनिक व तकनीकी शिक्षा के प्रति बच्चों के बीच अभियान चलाने की आवश्यकता है। वर्ग 4,6,7 की वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार से सम्मानित करने का अवसर प्रदान होना हम सबके लिए गर्व की बात है। मुखिया दिनेश महतो व सरपंच अशोक पासवान ने कहा प्रतिस्पर्धा के बीच बच्चों ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर अपने माता पिता गांव का नाम रौशन किया है। सभी बधाई के पात्र हैं। प्रधानाचार्य चन्देशवर महतो ने अध्यक्षता कर स्कूल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत की।
Darbhanga News | Singhwara News | शिक्षक ईरशाद ईलाही ने कहा, कामना करें…ये हैं हमारी सशक्तीकरण
मंच का संचालन शिक्षक ईरशाद ईलाही ने कहा बच्चों में बाल्यकाल से शिक्षा का संस्कार देकर उज्जवल भविष्य की कामना करें। प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार पाने वालों में वर्ग कक्ष चार सेक्सन(ए)में प्रथम स्थान इंजन कुमारी, द्वितीय आराधना कुमारी, तृतीय पूजा कुमारी बी सेक्सन में प्रथम दोनों भाई बहन राजा कुमार व रानी कुमारी,तथा तृतीय रोहन कुमार वर्ग कक्ष 6(ए)में प्रथम मोना कुमारी द्वितीय वर्षा कुमारी, तृतीय वंदना कुमारी व सेक्सन बी में प्रथम अलीबा फातमा, द्वितीय साइमा प्रवीण, तृतीय आफा रहमानी,तथा सेक्सन (सी)में प्रथम कृति कुमारी, द्वितीय कफील अहमद, तृतीय सोनू कुमार एवं कक्षा 7(ए) में प्रथम प्रतिज्ञा कुमारी,अंकिता कुमारी, प्रतिमा कुमारी व सेक्सन( बी) में प्रथम मरीयम प्रवीण, द्वितीय आकीफा प्रवीण, तृतीय रोकशाना खातून तथा सेक्सन (सी)में प्रथम स्वीटी कुमारी, द्वितीय सोनी कुमारी, तृतीय स्थान साक्षी कुमारी ने प्राप्त किया।
Darbhanga News | Singhwara News | बच्चों का संकल्प
सभी छात्र छात्रा ने शैक्षणिक संस्थान के प्रति आभार प्रकट कर आगे पठन-पाठन करने का संकल्प लिया। मौके उच्च विद्यालय सिमरी के प्रधानाध्यापक शंकर शरण प्रसाद, शिक्षक विकास पाठक, अनवर अली, शमीम प्रवेज,अकरम प्रवेज, अर्पना कुमारी, पूजा कुमारी, चांदनी कुमारी, नजराना, रमेश पासवान, गौरी रमण चौबे ने विचार व्यक्त किया।