
प्रभास रंजन। लहेरियासराय थाना की पुलिस ने बेलवागंज अंधेरियाबाग के रहने वाले विक्की कुमार के लापता मामले में फरार चल रहे आरोपी सुपौल जिला के रहने वाले राजीव कुमार यादव को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि विक्की कुमार लापता हत्या मामले में पकड़े गए आरोपियों ने सुपौल जिला के चन्दो थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव के रहने वाले हरि नारायण यादव के पुत्र राजीव कुमार यादव संलिप्तता की जानकारी दी थी। पुलिस राजीव की तलाश लंबे समय से कर रही थी। शनिवार को सूचना मिली कि राजीव अपने घर पर आया हुआ है।
प्रशिक्षु दरोगा रंजन कुमार और प्रशांत कुमार ने सुपौल पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर दरभंगा लाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि राजीव से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बेलवागंज अंधेरियाबाग मोहल्ले के रहने वाले प्रदीप शाह के पुत्र विक्की कुमार के लापता और हत्या मामले को लेकर थाना कांड संख्या 482/23 दर्ज करवाया गया था। जिस मामले को लेकर लहेरियासराय-दरभंगा मुख्य मार्ग को गिरफ्तारी के लिए घंटो जाम कर दिया था। उसके बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
इस मामले में अब तक विक्की कुमार की हत्या हुई है या नहीं इसका खुलासा नहीं हो पाया। हालांकि पकड़े गए आरोपियों ने हत्या की बात कबूल ली है लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं है।