मई,1,2024
spot_img

दरभंगा के लिए बड़ी खुशखबरी : 21 सितंबर से यात्रियों को मिलेंगी क्लोन ट्रेनों की सुविधा

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज न्यूज। रेल प्रशासन दरभंगा के यात्रियों को 21 से विशेष सुविधा देने जा रहा है। इसके तहत 21 सितंबर से क्लोन ट्रेन चलेगी।  दरभंगा से नई दिल्ली, नई दिल्ली से दरभंगा, जयनगर व दरभंगा से अमृतसर, अमृतसर से जयनगर, अहमदाबाद से दरभंगा व दरभंगा से अहमदाबाद तक क्लोन ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है।

जानकारी के अनुसार, इसके तहत 02569 दरभंगा से नई दिल्ली सुबह सात बजे दरभंगा से खुलेगी व अगले दिन चार बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन की सुविधा प्रतिदिन रखी गई है। वहीं, 02570 प्रतिदिन नई दिल्ली से दिन में 12 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:15 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Sadar News| आग में लहका खरुआ और शीशो, लाखों की संपत्ति राख, मवेशी भी जिंदा मरी

04651 जयनगर से सुबह 6:15 बजे रवाना होकर दरभंगा होते हुए अमृतसर तक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को रवाना होगी। 04652 अमृतसर से जयनगर के लिए रविवार, बुधवार एवं शुक्रवार को रवाना होगी। 09465 अहमदाबाद से दरभंगा के लिए सभी शुक्रवार को रवाना होगी जबकि 0 9466 दरभंगा से सुबह चार बजे अहमदाबाद के लिए केवल सोमवार को रवाना होगी। इन ट्रेनों के परिचालन से गाडि़यों में आरक्षण के लिए प्रतीक्षारत यात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Kishanganj News| गैस सिलेंडर की धधकी आग, मां समेत तीन बच्चों की जिंदा मौत

 

यह क्लोन ट्रेनें अपने घोषित समय अनुसार चलेंगी तथा पूरी तरह आरक्षित होंगी। इन क्लोन गाड़ियों में हमसफर एक्सप्रेस के अनुसार किराया लागू होगा। इन गाडि़यों में अग्रिम आरक्षण की सीमा 10 दिनों की होगी। क्लोन गाडि़यों में यात्रा करने के लिए कोविड-19 के संबंध में राज्य व केंद्र सरकार द्वारा सभी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें