back to top
8 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga में बेटी जन्मोत्सव सम्मान…एक मां प्रभारी DM Pratibha Rani से पुरस्कृत हो रहीं हैं, उस मां के गोद में उस नन्ही बच्ची की आंखें क्या बोल रही…

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी जन्मोत्सव सम्मान, स्कूली छात्राओं के साथ कॉफ़ी संवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मगर, इस खास कार्यक्रम में एक खास फोटो अभी देशज टाइम्स आपको दिखा रहा है।

इस तस्वीर को गौर से देखिए। निसंदेह कार्यक्रम की भव्यता और उसकी जरूरत के बीच इस तस्वीर में एक मां प्रभारी डीएम प्रतिभा रानी से पुरस्कृत हो रहीं हैं, उस मां के गोद में उस नन्ही बच्ची की आंखें क्या बोल रही…अगर आप गौर से देखेंगे तो आपको यह तस्वीर झकझोरेगा, कहेगा अपनी बेटी को जरूर पढ़ाइए। आपके अंदर बेटी को पढ़ाने का जज्बा खुद-ब-खुद जाग जाएगा। कारण, ये बच्ची उस अनुभव की ओर निहार रही है, जिस तालीम के लिए हर बेटी आज जद्दाेजदह कर रही है। आईएएस बनने का सपना संजो रही है। अगर आप समझ लेंगे, अपनी बेटी को जरूर पढ़ाएंगें…बनाएंगें अफसर बिटिया… पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में “बेटी बचाओ-बेटी पढाओ” का उदघाटन समारोह-सह-बेटी जन्मोत्सव सम्मान एवं स्कूली छात्राओं के साथ कॉफ़ी संवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें:  मुकेश मिश्रा के नेतृत्व में दरभंगा कराटे टीम की बड़ी सफलता, 9 पदक जीते, बढ़ाया दरभंगा का मान

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम प्रभारी जिलाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(समेकित बाल विकास परियोजना), महिला एवं बाल विकास निगम के पदाधिकारी एवं स्कूल की बच्चियों की ओर से संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

आगत अतिथियों का स्वागत एवं मंच संचालन वन स्टॉप सेन्टर के केन्द्र प्रशासक अजमातुन निशा द्वारा किया तथा स्वागत के उपरान्त “बेटी बचाओ-बेटी पढाओ” कार्यक्रम का विमोचन कॉफ़ी मग पर “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” लोगो के संदेश देने के साथ किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी ने बच्चियों के अधिकारों, महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता एवं बच्ची के जन्म से लेकर परिवार में उसकी स्थिति, शिक्षा के अधिकार और कैरियर में महिलाओं के विकास में आने वाली समस्यों को दूर करने के बारे में ख़ास सन्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बालिकाओं को अपने अधिकार के लिए लड़ना होगा, लड़कर जितने के लिए खूब मन लगाकर पढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि लड़की आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, समाज को जरुरत है कि लड़की, लड़कों में भेद-भाव न करें।

उक्त समारोह में सभी उपस्थित प्रतिभागियों को लड़की एवं लड़कों में भेद-भाव नहीं करने के लिए शपथ भी दिलायी गयी।  जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा बच्चियों के अधिकार के साथ-साथ केन्द्र सरकार एवं बिहार सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।

यह भी पढ़ें:  जानिए Darbhanga DM Kaushal Kumar ने क्यों बजाई Kusheshwarsthan में ताली, कहा- एक भी मतदाता न छूटे! BLO को अल्टीमेटम – लापरवाही पर होगी कार्रवाई

कार्यक्रम के दौरान बेटी जन्मोत्सव के अवसर पर दरभंगा सदर, हायाघाट एवं बहादुरपुर प्रखण्ड से आए अभिभावक जिन्होंने अपने बच्चियों का पूर्ण टीकाकरण करवा लिया है, उनको प्रशस्ति पत्र एवं बेबी किट देकर सम्मानित किया गया।

इसमें दरभंगा सदर प्रखंड से रिया कुमारी, धानी कुमारी, दिशा कुमारी, निक्की कुमारी एवं परी, हायाघाट प्रखण्ड से सोनाक्षी कुमारी, नीतू कुमारी, सहरिन फातिमा, रिया कुमारी एवं अन्नू कुमारी तथा बहादुरपुर प्रखंड से लव्या कुमारी, प्रियांशी कुमारी, रियांशी कुमारी, परी कुमारी, अंशी कुमारी अपने अभिभावक के साथ मौजूद रहें।

इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय एवं हेकॉक इंस्टीट्यूशन मध्य विद्यालय, लहेरियासराय समेत जिले के सिंहवाड़ा, मनीगाछी, बहादुरपुर एवं दरभंगा सदर प्रखंड में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय, दरभंगा में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा मेमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में रामानंद मिश्र बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga DMCH में दिखेगा सुधार, जवाबदेही, सख्ती-बाहर से दवा नहीं, डॉक्टर-नर्सोंं पर नकेल, Central ICU, छतों पर सोलर...और बहुत कुछ

वहीं हेकॉक इंस्टीट्यूशन मध्य विद्यालय, लहेरियासराय में आयोजित पेंटिंग तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कक्षा-6 की नाजदा प्रवीन को, द्वितीय पुरस्कार कक्षा-7 की रिजवाना को एवं तृतीय पुरस्कार कक्षा-7 की लक्ष्मी को दिया गया। इसके साथ ही बाकी प्रतियोगिता में शामिल बच्चियों को पुरस्कार के रूप में कलम दिया गया।

कार्यक्रम समापन के उपरान्त प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा दरभंगा, समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ़ वीमेन कार्यालय एवं वन स्टॉप सेन्टर कार्यालय के परिसर में सम्मानित बच्चियों के नाम पर पौधारोपण किया गया।

उक्त प्रांगण में बहेड़ी परियोजना से आई महिला पर्यवेक्षिका खुशबू गुप्ता, पिंकी कुमारी, बबिता कुमारी, पूजा कुमारी द्वारा मनमोहक रंगोली बनाया गया।

कार्यक्रम के अंत में ऋषि कुमार की ओर से सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सेव द चिल्ड्रेन के मो. जाहिर के साथ-साथ सभी बाल विकास परियोजना

पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका, बाल कल्याण समिति के सदस्य, वन स्टॉप सेंटर के सभी कर्मी, जीविका के प्रतिनिधि, रामानंद मिश्र बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षकों समेत लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Railway News | Darbhanga को मिली दो नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, बनेगा ₹10 करोड़ से Software Technology Park

दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा जिले को केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय से एक और...

Darbhanga में दोस्ती में चोरी! गल्ला चोरी करता पकड़ाया नाबालिग! कहा– ‘मेरा दोस्त आदित्य प्लानर है’-उगले चौंकाने वाले राज़

दरभंगा में गल्ला चोरी करता पकड़ा गया नाबालिग! पूछताछ में उगले चौंकाने वाले राज़।...

केवटी का गठुली…अब जख्म की पोटली सालता रहेगा, मुहर्रम पर मारपीट और पत्थर बरसाने की मिलेंगी सजा

केवटी (दरभंगा), देशज टाइम्स। मुहर्रम के अवसर पर दरभंगा जिले के गठुली गांव में...

Darbhanga के दो गांव रमौल और माधोपुर में खूनी झड़प-भिड़े! जख्मियों की भीड़ से CHC में हड़कंप! डॉक्टर भी रह गए सन्न

जाले (दरभंगा), देशज टाइम्स। जाले प्रखंड के ढ़ढ़िया-बेलवारा पंचायत अंतर्गत रमौल और माधोपुर गांव...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें