Darbhanga News| फेंकला में पेड़ से लटकी लाश मिली है।…Suicide है या Murder। फिलहाल, Mystery तो है…जहां, SHO Trisha Saini@ की Investigation हर एंगिल से चल रही। वारदात, दरभंगा के फेंकला थाना क्षेत्र के प्रेमजीवर गांव का है। जहां, फांसी के फंदे पर महेश यादव की लटकी लाश…के कई मायने निकाले जा रहे। फेंकला पुलिस की तहकीकात में कई एंगिल एकबारगी सामने आ गए हैं। जहां…
Darbhanga News| शनिवार को महेश की लाश पेड़ में रस्सी से बंधी लटकी मिली है
शनिवार को महेश की लाश पेड़ में रस्सी से बंधी लटकी मिली है। थानाध्यक्ष तृषा सैनी (SHO Trisha Saini) मौके पर पहुंची। लाश को पेड़ से उतारा। पूरे मामले की बारीकी से छानबीन की। फिर, पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। मगर, पूरा मामला संदिग्ध…भी है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता। जहां…
Darbhanga News| प्रथम दृष्टा यह खुदकुशी का मामला है। लेकिन, इसके पीछे हत्या की बू से इनकार नहीं है?
प्रथम दृष्टा यह खुदकुशी का मामला है। लेकिन, इसके पीछे हत्या की बू भी आ रही है। लाश की परिस्थिति और मौत के संदेहास्पद होने की पुलिस को शक है। यही वजह है, पूरा मामला हत्या है या खुदकुशी, पोटस्मार्टम रिपोर्ट पर आकर ठहर गई है। जिसका फेंकला पुलिस को इंतजार है। बावजूद, हर कोण से तहकीकात की जद में लाश है, जिसकी खबर से पूरे इलाके में सनसनी मची है।
Darbhanga News| पूरा मामला रहस्य के आवरण में पूरी तरह संदिग्ध हालात में हैं,जहां, हत्या या खुदकुशी की मिस्ट्री
जानकारी के अनुसार, यह खबर पूरे इलाके में फैल गई| एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वैसे, शुरूआत से ही पूरा मामला रहस्य के आवरण में पूरी तरह संदिग्ध हालात में हैं, जहां, हत्या है या खुदकुशी की मिस्ट्री में पुलिस भी उलझी, दोनों एंगिल से पड़ताल में जुटी है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की तहकीकात तेजी से कर रही है।
Darbhanga News| वारदात, फेंकला थाना क्षेत्र के प्रेम जीवन गांव का है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में लिया। फिर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। वारदात, फेकला थाना क्षेत्र के प्रेम जीवन गांव का है। जहां, स्व. बलदेव यादव के पुत्र महेश यादव की पेड़ से रस्सी बांधकर खुद से लटकने की बात सामने आ रही है।
Darbhanga News| पेड़ से लटकी लाश को नीचे उतारा। पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच
हालांकि, पेड़ से शव लटके होने की सूचना मिलते ही दर्जनों लोग पहुंच गए। तरह-तरह की चर्चा सुगबुगाने लगीं। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष तृषा सैनी (SHO Trisha Saini) दल-बल के साथ पहुंचकर पेड़ से लटकी लाश को नीचे उतारा। पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
Darbhanga News| ग्रामीण भी साफ तौर पर नहीं मगर…
ग्रामीणों की माने,महेश मानसिक रूप से अत्यधिक तनाव में थे। पत्नी की मौत भी पूर्व में हो चुकी है। वैसे, ग्रामीणों के अनुसार, मौत के कई कारण और वजह हो सकती हैं, उसने तनाव में आकर खुद फांसी लगा ली या कुछ और।
Darbhanga News| थानाध्यक्ष तृषा सैनी ने बताया
थानाध्यक्ष तृषा सैनी (SHO Trisha Saini) ने बताया महेश मानसिक रूप से तनाव में रहता था। वह पुत्र से आए दिन झगड़ता था। हालांकि बहू भी घर छोड़कर जा चुकी है। लेकिन, मामले की तहकीकात की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है कि हत्या है या आत्महत्या?