Darbhanga News|Manigachi News| एनएच 57 के किनारे शनिवार की सुबह Ramesh Bharti की लाश मिली। मौत का कारण फिलहाल @Unknown है। सुबह टहलने के दौरान लोगों ने एनएच 57 किनारे अज्ञात अधेड़ की लाश देखी। लाश भट्टपुरा गांव के पास सड़क किनारे पड़ी थी। बाद में लाश की शिनाख्त प्रखंड क्षेत्र के उजान गांव के स्व. अरूण भारती के 50 वर्षीय पुत्र रमेश भारती के रूप में हुई। फिलहाल, पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है।
Darbhanga News|Manigachi News|भट्टपुरा गांव के पास सड़क किनारे लाश
जानकारी के अनुसार, भट्टपुरा गांव के पास सड़क किनारे लाश देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वहां पुलिस बल के साथ पहुंचे। मनीगाछी थाना पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू कर दी।
Darbhanga News|Manigachi News| थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने लाश की शिनाख्त
जानकारी के अनुसार, बाद में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने लाश की शिनाख्त होने पर उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि रमेश विक्षिप्त थे। उन्हें समय-समय पर मानसिक दौरे आते थे। समझा जा रहा है कि इसी दौरान वह घूमते हुए एनएच 57 पर मानसिक दौरे का शिकार होकर सड़क के किनारे गत 7 जून की रात लुढ़क गया। उनकी मौत हो गई। बाद में पहुंचे परिजनों ने भी शव की शिनाख्त की।
Darbhanga News|Manigachi News| मानसिक रूप से बीमार थे रमेश, पुलिस कर रही आगे की तहकीकात
थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि उसके परिजनों ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार रमेश यदा कदा अचानक घर से निकल जाते थे। उसके परिजनों ने इस संबंध में लिखित आवेदन भी दिया है। उन्होंने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है।