back to top
21 जनवरी, 2024
spot_img

Darbhanga News: Kamtaul News : बरात में कमतौल गए सिंहवाड़ा के युवक की मिली लाश, उलझी Murder Mystery

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News: Kamtaul News : बरात में कमतौल गए सिंहवाड़ा के युवक श्रवण कुमार की लाश मिली है। इसके साथ ही Murder की Mystery उलझ गई है। आखिर बरात गए श्रवण के साथ क्या हुआ? फिलहाल, कमतौल से इस वक्त की बड़ी खबर सिंहवाड़ा से जुड़ी हुई आ रही है। जहां, बरात में शामिल होने आए युवक सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के मनकौली गांव के राज कुमार प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार की लाश मिली है। जहां, सदर दो की एसडीपीओ ज्योति कुमारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार की तहकीकात तेज हो चुकी है। 

Darbhanga News|Kamtaul News| शादी की खुशियां काफूर, मिली लाश, सिंहवाड़ा से कमतौल तक कोहराम

तत्काल लाश को कमतौल थाना की पुलिस ने जब्त करते हुए आगे की तहकीकात और कार्रवाई के लिए शव को डीएमसीएच भेज दिया। बाद में डीएमसीएच से जानकारी मिली कि यह लाश, सिंहवाड़ा के युवक की है, जो एक शादी में शामिल होने कमतौल गया था।

Darbhanga News| Kamtaul News| लाश और मर्डर के बीच गुत्थी सुलझाती पुलिस, कर रही हर एंगिल से जांच

ऐसे में कई सवाल हैं, जिसको लेकर पुलिस भी उलझी है। तहकीकात भी चल रही है। जानकारी इक्ट्‌ठा की जा रही है जहां, लाश और मर्डर की आशंका के बीच फंसी पुलिसिया अनुसंधान के बीच पूरे इलाके में सनसनी है। कमतौल से लेकर सिंहवाड़ा तक गहमागहमी चल रही है। वहीं, युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:  Mahakumbh 2025 की आध्यात्मिक रौनक दरभंगा की शान मोनिका, आंखों पर पट्टी... HAR HAR MAHADEV

Darbhanga News| Kamtaul News| सिंहवाड़ा से बराती में शामिल होने निकला, मिली लाश, मामला संदिग्ध

जानकारी के अनुसार, श्रवण कुमार बीती शाम अपने घर सिंहवाड़ा के मनिकौली से रामवृक्ष महतो के पुत्र की बरात में शामिल होने निकला। परिजनों के अनुसार, शादी जाले थाना क्षेत्र के मस्सा गांव में होनी थी। उसी में शामिल होने श्रवण इस बारात से जुड़ा। लेकिन, उसकी लाश मिली। अब उसकी हत्या या संदिग्ध मौत किन परिस्थितियों में हुईं। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है।

Darbhanga News| Kamtaul News| कमतौल पुलिस को गश्ती के दौरान मिली श्रवण की लाश, बाद में हुईं शिनाख्त

जानकारी के अनुसार, बीती रात, कमतौल पुलिस गश्ती कर रही थी। इसी दौरान कमतौल-भड़वाड़ा पथ में ततैला मोड़ के समीप सड़क किनारे श्रवण की लाश पड़ी थी। बताया जा रहा है कि वह बरात के साथ कमतौल गया था।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के 200 परिवार, उनके छोटे बच्चें, और 60 साल पुराना इतिहास, लोग पूछ रहें कहां है सरकार?

Darbhanga News| Kamtaul News| श्रवण की मौत की खबर से परिजनों में मचा कोहराम

वहां शादी समारोह में हिस्सा लेने वाला था। लेकिन, श्रवण की लाश बरामद होने से परिजनों के होश उड़ गए हैं। वहीं, कमतौल पुलिस ने तत्काल शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। जहां, डीएमसीएच में शव की शिनाख्त हो पाई। वहीं, श्रवण के परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के जाले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी की घटना,  सीतामढ़ी ...?

Darbhanga News| Kamtaul News| कमतौल पुलिस एक्शन में, हर एंगिल से चल रही जांच, एसडीपीओ ज्योति कुमारी गंभीर

इधर, कमतौल पुलिस शव मिलने के बाद से ही पूरी तरह एक्शन मोड में है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने देशज टाइम्स को बताया कि सदर टू की एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। हर एंगिल से केस का अनुसंधान और तहकीकात किया जा रहा है। आखिर, बरात में आए युवक श्रवण के साथ ऐसा क्या हुआ, उसकी हत्या या संदिग्ध मौत किन परिस्थितियों में हुईं। इसका पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जांच चल रही है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें