देशज टाइम्स ब्यूरो, कमतौल। थाना क्षेत्र के बरिओल गांव (वार्ड संख्या 9) निवासी नारायण ठाकुर के पुत्र धीरेंद्र एस ठाकुर ने अपने सहोदर भाई जोगेंद्र ठाकुर, भतीजा मुकेश ठाकुर सहित चार नामजदों के विरूद्ध मारपीट एवम् लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आरोप लगाया है कि बीते बुधवार की सुबह सभी नामजदों ने जबरन घर में घुसकर वादी की पुत्री सोनम डी ठाकुर के साथ बुरी तरह मारपीट किया एवम् सात हजार रुपए मूल्य कि कान की बाली नोंच लिया।
इससे दोनो कान से रक्तश्राव शुरू हो गया। मौके पर पहुंचे वादी के ऊपर भतीजा मुकेश ने फायरिंग करते हुए, लोहे के रॉड से बुरी तरह मारपीट कर वादी को जख्मी कर दिया।
एवम् घर में तोड़ फोड़ कर घर निकाला का आदेश दिया है। मामले की तहकीकात सअनि श्रीकांत कुमार कर रहे हैं।