back to top
25 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga News|Kamtaul News| अलग-अलग रॉड, लाठी-डंडे से जानलेवा हमला, कई जख्मी, FIR

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News|Kamtaul News| कमतौल थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में मारपीट की वारदात हुई है। इसमें घर के बाहर बाहर गाड़ी खड़ी करने के दौरान मनोज कुमार झा पर जानलेवा हमला बोला गया। बचाने आए परिजनों को भी हमलावरों (Deadly attack at two places in Darbhanga, FIR) ने जमकर पीटा।

Darbhanga News |Kamtaul News|बाद में, ग्रामीणों के जुटने पर सभी भागे। वहीं, दूसरी वारदात,

बाद में, ग्रामीणों के जुटने पर सभी भागे। वहीं, दूसरी वारदात, खुद की जमीन पर जबरन सीसीटीवी कैमरा लगाने से रोकने पर रॉड और डंडे से नवीन कुमार राय पर जानलेवा हमला बोल दिया गया। फिलहाल, दोनों मामलों की एफआईआर दर्ज करते हुए सोमवार को अनि मुकेश कुमार ने दोनों वारदातों की तहकीकात और अनुसंधान तेज कर दिया है।

Darbhanga News |Kamtaul News|निकासी निवासी मनोज कुमार झा ने दर्ज एफआईआर में कहा है

जानकारी के अनुसार, निकासी निवासी मनोज कुमार झा ने दर्ज एफआईआर में कहा है कि वह 19 मई की शाम करीब पांच बजे घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर रहे थे। इसी दौरान, अचानक राहुल झा, राजीव झा, विशाल झा समेत आठ लोग उनपर लाठी-डंडा, बैट, लोहे की रॉड समेत अन्य वस्तुओं से जानलेवा हमला कर दिया।

Darbhanga News |Kamtaul News| हमले में सर फटा, बचाने आए परिजनों को भी हमलावरों ने जमकर पीटा

इस हमले में उनका सर फट गया। हमला होता देख, उनकी बेटी, पत्नी और मां जब दौड़कर बाहर निकलीं तो हमलावरों ने उनके साथ भी जमकर मारपीट की। सबको जख्मी कर दिया। बाद में पहुंचे ग्रामीणों को देखकर सभी हमलावर वहां से भागे। परिजनों की जान जान बची। फिलहाल सभी डीएमसीएच में इलाजरत हैं।

Darbhanga News |Kamtaul News| समस्तीपुर के वीन कुमार राय ने सीसीटीवी लगाने से मना क्या किया, हमला हो गया

वहीं, दूसरी प्राथमिकी समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा गांव निवासी नवीन कुमार राय ने मुहम्मदपुर निवासी संजय मंडल, आलोक कुमार मंडल, बबिता देवी एवं पांच अज्ञात पर मारपीट कर जख्मी करने और पांच हजार रुपए नकद, सोने का हनुमानी छीन लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Darbhanga News |Kamtaul News| मारपीट, छिनतई

बताया है कि 30 मई को करीब 1.30 बजे उनकी जमीन पर जबरन सीसीटीवी कैमरा लगा रहा था। मना करने पर लाठी, डंडा, फरसा, लोहे का रॉड से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जेब से रुपए पांच हजार नकद एवं गले से सोने की हनुमानी छीन लिया है।

यह भी पढ़ें:  खुशखबरी! PM Awas Yojana की पहली किस्त, Darbhanga में खिले 658 चेहरे, जानिए किसे मिला अपना आशियाना
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें