जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर घर में घुसकर मारपीट कर पट्टीदार को गंभीर रूप से घायल कर देने संबंधित प्राथमिकी जाले थाना में दर्ज किया गया है।
घटना बीते गुरुवार को जाले थाना क्षेत्र के भमरपुरा गांव में घटना की बात बताई जा रही है। इस आलोक में पीड़ित सहदेव प्रसाद राय के पुत्र रामकृपाल आशापुरी ने जाले थाना में आवेदन देकर अपने ही पट्टीदार स्व. जगदीश राय के पुत्र गोपाल राय उनके पुत्र आनंद कुमार राय और पुत्री शिल्पी कुमारी के विरुद्ध जाले थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि वह अपने घर में थे कि अचानक सभी आरोपी अपने हाथ में रॉड-लाठी-डंडा से लैस होकर हमारे घर में घुसकर हमारे ऊपर अचानक हमला कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना स्थल पर ही वह बेहोश होकर गिर गए। जहां से उनके परिजन रेफरल अस्पताल जाले में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। इस आलोक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेकानंद झा ने कहा है कि पिटाई से पीड़ित की स्थिति स्थिर है। इलाज किया जा रहा है। थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय ने बताया कि आरोपी पक्ष को न्याय दिलाने के लिए संभवत सभी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।