Darbhanga News| Ghanshyampur News| घनश्यामपुर के मनसारा से बड़ी खबर है। यहां मटकोर की खुशियां मातम में बदल गईं। मटकोर के दौरान कमला बांध पर आपसी रंजिश का खूनी खेल खेला गया जहां, मनसोर के एक मटकोर में शामिल होने गए लखन यादव जानलेवा हमला किया गया।
Darbhanga News | Ghanshyampur News| लखन यादव पर जानलेवा हमला
लखन यादव को बगल में बुलाकर इनपर पूर्व से घात लगाए लोगों ने हमला कर दिया। जहां, इनकी हालत गंभीर है। सिर में काफी जख्म है। फिलहाल, इन्हें DMCH रेफर कर दिया गया है। जहां, वारदात घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के अधारपुर पंचायत के मनसारा गांव का है।
Darbhanga News | Ghanshyampur News| मटकोर के दौरान कमला बांध पर पूर्व से घात लगाए लोगों ने बोला हमला
जानकारी के अनुसार, मनसार गांव के सुखदेव ठाकुर के घर मटकोर का समरोह था। इसी समारोह में शामिल होने के लिए मंसारा गांव निवासी लखन यादव पहुंचे थे। जब मकटोर कार्यक्रम के लिए सभी लोग नाचते-गाते कमला बंध पर पहुंचे। इसी दौरान कमला नदी किनारे पूर्व से घात लगाए लोगों ने इन्हें बुलाकर इनपर जानलेवा हमला कर दिया।
Darbhanga News | Ghanshyampur News| बुलाकर नदी किनारे ले गए और लाठी-डंडे से जानलेवा हमला, सर से बहने लगा खून
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मटकोर में जमकर खूना खच्चर हो गया। कमला नदी पर मटकोर को लेकर लोग नाच गा रहे थे। इसी दौरान कई अन्य लोग भी मटकोर कराने नदी पार गए। इसी बीच वहां गुरुचरण साहू पहुंच गए। साहू ने लखन यादव को बुलाकर नदी किनारे ले गए। यहीं पर गुरुचरण साहू के लोग पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही लखन यादव वहां पहुंचे घात लगाए दिलीप साहू, प्रदीप साहू, निरंजन साहू ने लाठी-डंडे से लखन यादव को पीटना शुरू कर दिया।
Darbhanga News | Ghanshyampur News| खून से लथपथ अचेतावस्था में लोग सहारा लेकर ले गए
इस हमले में लखन यादव का सर फट गया। वह बुरी तरह वहीं बेहोश होकर गिर गए। बाद में मटकोर कराकर लौटे लोगों की नजर लखन यादव पर पड़ी। तत्काल उन्हें उठाकर लोग वहां से ले गए। पूरी तरह से लखन यादव के सिर में गंभीर चोट लगी थी। वह खून से लथपथ अचेतावस्था में पड़े थे।
Darbhanga News | Ghanshyampur News| गंभीरावस्था को देखते हुए बेहतर इलाज के डीएमसीएच रेफर
वहीं, मटकोर में शामिल लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग रोने धोने लगे। इसी बीच कुछ लोगों ने उन्हें सहारा देकर उन्हें उठाया और घर पहुंचाया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सुबह होते ही परिजन लेकर गौराबौराम पीएचसी पहुंचे। जहां से गंभीरावस्था को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के डीएमसीएच भेज दिया गया है।
Darbhanga News | Ghanshyampur News| थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया,
इस मामले में जख्मी लखन यादव ने स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने देशज टाइम्स को बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हमलावरों को छोड़ेंगे नहीं।