back to top
10 नवम्बर, 2024
spot_img

Diwali की रात Darbhanga में खूनी खेल, Darbhanga Police के गश्ती दल पर ‘जानलेवा हमला’, पुलिस अधिकारी समेत 3 पुलिसकर्मी घायल, Dial-112 गाड़ी जलाने की कोशिश, 67 पर FIR

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

रभंगा के हनुमाननगर इलाके में दिवाली की रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब भीड़ ने पुलिस गश्ती दल पर हमला कर दो गिरफ्तार अभियुक्तों को छुड़ा लिया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है…देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार दिवाली की रात मोरो थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती दल पर भीड़ ने जानलेवा हमला (Attack on Police in Bihar) कर दो गिरफ्तार अभियुक्तों को छुड़ा लिया। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन को हिला दिया है। भीड़ के हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचा।

गोबरसिठ्ठा चौक के पास हुई घटना

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे मोरो थाना क्षेत्र के गोबरसिठ्ठा चौक के पास हुई।
पुलिस गश्ती दल में पु.अ.नि. रामाशंकर सिंह यादव, सशस्त्र बल के जवान अरुण कुमार पांडेय (BHG-300707) एवं रामनाथ पांडेय (BHG-300717) शामिल थे।

गश्ती के दौरान पुलिस ने हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल (BR33AG-8491) पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल की डिक्की से इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की 375 एमएल की विदेशी शराब की बोतल बरामद हुई।

गिरफ्तारी के दौरान भीड़ ने किया हमला

पुलिस ने दोनों युवकों —

  1. रौशन सहनी (25 वर्ष, पिता मिथलेश सहनी, साकिन-गोबरसिठ्ठा)

  2. सजन कुमार (27 वर्ष, पिता मदन राय, साकिन-गोपालपुर) — को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू ही की थी कि अचानक भीड़ ने पुलिस को घेर लिया। देखते ही देखते करीब 80 से 100 लोगों की भीड़ ने लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिस वाहन को जलाने का प्रयास किया और मौके से दोनों गिरफ्तार युवकों को छुड़ा लिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga आवासीय विद्यालय में छात्रा की संदिग्ध मौत

3 पुलिसकर्मी घायल, वाहन क्षतिग्रस्त

भीड़ के हमले में पु.अ.नि. रामाशंकर सिंह यादव, सशस्त्र बल के जवान एवं डायल-112 चालक संजीत कुमार राय घायल हुए।

पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। किसी तरह पुलिस बल जान बचाकर थाने पहुंचा और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। घटना स्थल से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और विदेशी शराब की एक बोतल जब्त की।

कई आरोपित गिरफ्तार, FIR दर्ज

थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 12 हमलावरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें शामिल हैं —

साजन कुमार, सोनू कुमार, अजीत कुमार, राहुल कुमार, नमित कुमार, नुनु कुमार, पप्पू कुमार, राजू कुमार, मुकेश शाह, मिथलेश सहनी, गुड्डू कुमार आदि। शेष नामजद एवं अज्ञात आरोपितों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga मतदान केंद्र पर कई लेयर में सिक्योरिटी प्वाइंट , 24X7 निगहबानी

अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

सदर अंचल पुलिस निरीक्षक स्वेता पोद्दार ने थाने पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि —

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून (Liquor Ban in Bihar) लागू है। शराब की बरामदगी, सरकारी कार्य में बाधा डालना और पुलिस पर हमला करना गंभीर अपराध है। सभी आरोपितों की गिरफ्तारी शीघ्र सुनिश्चित की जाएगी।”

Deshaj Flash —

  • घटना दिवाली की रात गोबरसिठ्ठा चौक के पास हुई।

  • पुलिस गश्ती दल पर 80–100 लोगों की भीड़ ने किया हमला।

  • तीन पुलिसकर्मी घायल, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त।

  • दो शराब तस्कर छुड़ाए गए, 12 आरोपित गिरफ्तार।

  • FIR दर्ज, शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी जारी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में धान काटने से मजदूरों का तौबा, कहा ठहरे हुए पानी और कीचड़ में कटाई, हम से ना हो पाएगा

जाले | जाले प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश खेतों में इस समय पानी भरा हुआ...

Darbhanga में सैनिक की पुस्तैनी जमीन पर फसाद, अपने ही निकले बेगाने

जाले | जाले प्रखंड के रेवढ़ा गांव में पुस्तैनी जमीन को लेकर दो भाइयों...

Darbhanga के बेनीपुर में सलाखों तक पहुंची कानून की अलख , बंदियों ने जाना अपना हक

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर | राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर उपकारा बेनीपुर...

Darbhanga में डायन डायन का खेल, पीट गई 3 बच्चों की मां

जाले | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 भटपोखरा में एक तीन बच्चों की...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें