

दरभंगा के हनुमाननगर इलाके में दिवाली की रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब भीड़ ने पुलिस गश्ती दल पर हमला कर दो गिरफ्तार अभियुक्तों को छुड़ा लिया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है…देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार दिवाली की रात मोरो थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती दल पर भीड़ ने जानलेवा हमला (Attack on Police in Bihar) कर दो गिरफ्तार अभियुक्तों को छुड़ा लिया। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन को हिला दिया है। भीड़ के हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचा।
गोबरसिठ्ठा चौक के पास हुई घटना
जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे मोरो थाना क्षेत्र के गोबरसिठ्ठा चौक के पास हुई।
पुलिस गश्ती दल में पु.अ.नि. रामाशंकर सिंह यादव, सशस्त्र बल के जवान अरुण कुमार पांडेय (BHG-300707) एवं रामनाथ पांडेय (BHG-300717) शामिल थे।
गश्ती के दौरान पुलिस ने हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल (BR33AG-8491) पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल की डिक्की से इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की 375 एमएल की विदेशी शराब की बोतल बरामद हुई।
गिरफ्तारी के दौरान भीड़ ने किया हमला
पुलिस ने दोनों युवकों —
रौशन सहनी (25 वर्ष, पिता मिथलेश सहनी, साकिन-गोबरसिठ्ठा)
सजन कुमार (27 वर्ष, पिता मदन राय, साकिन-गोपालपुर) — को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू ही की थी कि अचानक भीड़ ने पुलिस को घेर लिया। देखते ही देखते करीब 80 से 100 लोगों की भीड़ ने लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिस वाहन को जलाने का प्रयास किया और मौके से दोनों गिरफ्तार युवकों को छुड़ा लिया।
3 पुलिसकर्मी घायल, वाहन क्षतिग्रस्त
भीड़ के हमले में पु.अ.नि. रामाशंकर सिंह यादव, सशस्त्र बल के जवान एवं डायल-112 चालक संजीत कुमार राय घायल हुए।
पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। किसी तरह पुलिस बल जान बचाकर थाने पहुंचा और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। घटना स्थल से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और विदेशी शराब की एक बोतल जब्त की।
कई आरोपित गिरफ्तार, FIR दर्ज
थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 12 हमलावरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें शामिल हैं —
साजन कुमार, सोनू कुमार, अजीत कुमार, राहुल कुमार, नमित कुमार, नुनु कुमार, पप्पू कुमार, राजू कुमार, मुकेश शाह, मिथलेश सहनी, गुड्डू कुमार आदि। शेष नामजद एवं अज्ञात आरोपितों की तलाश जारी है।
अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
सदर अंचल पुलिस निरीक्षक स्वेता पोद्दार ने थाने पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि —
“बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून (Liquor Ban in Bihar) लागू है। शराब की बरामदगी, सरकारी कार्य में बाधा डालना और पुलिस पर हमला करना गंभीर अपराध है। सभी आरोपितों की गिरफ्तारी शीघ्र सुनिश्चित की जाएगी।”
Deshaj Flash —
घटना दिवाली की रात गोबरसिठ्ठा चौक के पास हुई।
पुलिस गश्ती दल पर 80–100 लोगों की भीड़ ने किया हमला।
तीन पुलिसकर्मी घायल, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त।
दो शराब तस्कर छुड़ाए गए, 12 आरोपित गिरफ्तार।
FIR दर्ज, शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी जारी।








