कमतौल देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर निवासी जफरे आलम की पत्नी मुसर्रत जहां ने बेता ओपी को फर्द बयान देकर मुहम्मदपुर भोजपट्टी गांव निवासी अनवारूल हक एवम इनके पुत्र सम्मी अनवर उर्फ राजा एवम् नवी अनवर उर्फ शहजादा के विरूद्ध कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
एफआईआर में आरोप लगाया है कि बीते 16 अप्रैल की संध्या करीब साढ़े छह बजे पति अफ्तारी कर मस्जिद चले गए। वहीं, वादिनि व इनके दोनों बच्चे अफतारी करने बैठे ही थे कि तीनों नामजद लाठी, डंडा, टंगारी आदि से लैस हो कर घर में घुस गए।
गालियां देते हुए दोनों बच्चो को नामजदों ने उठा-उठाकर पटकना शुरू कर दिया। बच्चों को बचाने वादिनि दौड़ी कि टेंगारी से वार कर वादिनि का सर फार दिया।
वहीं, गले से सोने की चेन एवम् घर में रखे पचीस हजार रुपया लूट लिया। शोर शराबा की आवाज सुन कर वादिनि के पति दौड़े-दौड़े घर पहुंचे कि नामजदों ने इनके ऊपर भी वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है।
जख्मी का उपचार डीएमसीएच दरभंगा में कराया गया है। मामले की तहकीकात सअनि गोपाल कुमार गुप्ता कर रहे हैं।
--Advertisement--
Editors Note
लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।