Darbhanga News| मामा की दुकान पर फल बेच रहे युवक पर ताबड़तोड़ पेट,गर्दन, हाथ पर चाकू से जानलेवा हमला, नाजुक| जहां, मनीगाछी प्रखंड में बड़ी आपराधिक वारदात हुई हैं जहां बाजितपुर थाना क्षेत्र की बाजितपुर पंचायत के मझौरा टोला निवासी मो. यासिन के पुत्र मो. शहबाज को अपराधियों ने छूरा घोंप दिया है। इससे शहबाज (Deadly knife attack on young man in Darbhanga, critical) बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।
Darbhanga News| शहबाज पर उस दौरान अपराधियों ने आक्रमण कर दिया जब वह
जानकारी के अनुसार, शहबाज पर उस दौरान अपराधियों ने आक्रमण कर दिया जब वह फल बेचने के कारोबार में जुटा था। वारदात बुधवार की है। जहां, दिनदहाड़ नौ बजे बाजितपुर बाजार में शहबाज पर आक्रमण हुआ। तत्काल उसके परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया है।
Darbhanga News| मामा मो. बबलू ने बताया कि उसके पेट, गर्दन और हाथ में
जानकारी के अनुसार, शहबाज बाजितपुर बाजार स्थित अपने मामा के फल की दुकान पर फल बेच रहा था। इसी दौरान फल लेने आए माउंबेहट पंचायत के कमाली टोला निवासी मो जाबीर के साथ कहासुनी हुई। इसी दौरान जाबीर ने उसे छूरा मारकर घायल कर दिया। घायल युवक के मामा मो. बबलू ने बताया कि उसके पेट, गर्दन और हाथ में गंभीर जख्म हैं। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
Darbhanga News| पीएचसी के प्रभारी डाॅ. सुप्रिया नारायण और डॉ. रेजा आलम ने बताया
इलाज करने वाले पीएचसी के प्रभारी डाॅ. सुप्रिया नारायण और डॉ. रेजा आलम ने बताया कि मरीज को तीन जगह छूरा मारा गया था। जो गंभीर था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच भेज दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Darbhanga News| बाजितपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया
इस संबंध में बाजितपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि इस संबंध में जानकारी मिली है लेकिन उसके परिजनों की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।