
दरभंगा में सनसनी है। जाले स्तब्ध है। 20 लाख की सुपारी! दरभंगा जिले के जाले के मुख्य पार्षद की हत्या की साजिश रची गई है। इसका बड़ा खुलासा व्हाट्सएप कॉल से हुआ जहां सामने आया खौफनाक राज – मुख्य पार्षद पिंटू मेहता और उनके बड़े भाई और मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पवन कुमार मेहता की हत्या की सुपारी दी गई है!
दरभंगा में सियासी साजिश! जाले के मुख्य पार्षद पिंटू मेहता की हत्या की रची गई साजिश, 20 लाख की सुपारी !
दरभंगा में हत्या की बड़ी साजिश का मामला सामने आया है। यहां, जाले के मुख्य पार्षद और उनके बड़े भाई को मारने के लिए नेपाल में प्लान बनाया गया। मुख्य पार्षद पिंटू मेहता पर जान लेवा हमले की योजना थी जो फिलहाल टल गया है?
पार्षद ने जताया शक – दुश्मनों का नाम भी लिया
20 लाख की सुपारी का पर्दाफाश होने से दरभंगा समेत जाले की राजनीति का काला चेहरा सामने आ गया है। मुख्य पार्षद को मारने की 20 लाख में डील हुई। इस सुपारी से दरभंगा एकबारगी हिल गया! मुख्य पार्षद ने जताया शक – दुश्मनों का नाम भी लिया।
पार्षद ने जताया शक – हत्या की प्लानिंग नेपाल से की गई?
उन्होंने बताया कि मुख्य पार्षद की हत्या की प्लानिंग नेपाल से की गई? 20 लाख में तय हुई थी सुपारी। मुख्य पार्षद पिंटू मेहता और उनके बड़े भाई और मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पवन कुमार मेहता ने देशज टाइम्स को बताया कि फिलहाल, FIR दर्ज करने के लिए जाले थाने को आवेदन दिया गया है। अब एसएसपी जगुनाथ रेड्डी से भी करेंगे मुलाकात। दरभंगा, देशज टाइम्स।
मुख्य पार्षद पिंटू कुमार मेहता का बड़ा खुलासा, मेरे और मेरे भाई की हत्या की रची गई साजिश, 20 लाख में हुई डील
दरभंगा (जाले), देशज टाइम्स – नगर परिषद जाले के मुख्य पार्षद पिंटू कुमार मेहता (Pintu Kumar Mehta) ने अपनी और अपने भाई पवन मेहता की हत्या की साजिश का सनसनीखेज खुलासा किया है। इसको लेकर उन्होंने जाले थाना में शिकायत दर्ज कराई है और सुरक्षा की मांग की है।
नेपाल से आया खुलासा, सीतामढ़ी के युवक पर सुपारी लेने का आरोप
मुख्य पार्षद के अनुसार 3 मई 2025, शाम 6:36 बजे, वार्ड-21 निवासी जयकरण दास ने उनके भाई पवन मेहता को व्हाट्सएप कॉल कर बताया कि नेपाल में रह रहे उसके एक मित्र (मोबाइल:###) ने बताया है कि सीतामढ़ी निवासी ### ने 20 लाख रुपये में हत्या की सुपारी ली है। इसके बाद जयकरण दास उसी रात मुख्य पार्षद के घर पहुंचे और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी। जाले थाना को दिए आवेदन में मुख्य पार्षद ने उस सुपारी किलर का भी नाम दर्ज किया है।
राजनीतिक रंजिश का शक, दो लोगों पर आरोप
मुख्य पार्षद पिंटू मेहता ने शक जताया है कि इस साजिश में वार्ड-9 और कमलपुर के दो लोग शामिल हो सकते हैं। इन दोनों के नाम और मोबाइल नंबर भी जाले थाना को दिए आवेदन में मुख्य पार्षद ने जिक्र किया है। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि ये लोग पहले से ही उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते रहे हैं।
पुलिस से की गई ये प्रमुख मांगें
मुख्य पार्षद ने जाले थाना को दिए आवेदन में लिखा है कि हत्या की साजिश की गहन जांच की जाए। दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।
You must be logged in to post a comment.