घनश्यामपुर देशज टाइम्स न्यूज। थाना क्षेत्र के लगमा गांव में सोमवार की दोपहर महतो टोला के पास पानी के ट्रैक्टर के टैंकर के पलटने से इसके नीचे दबकर गांव के ही बुजुर्ग किसान उत्तम महतो (71) की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लगमा-गनौन के बीच प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क फेज 2 का निर्माण कार्य चल रहा है। टैंकर पानी भरकर लगमा की तरफ आ रहा था। घटनास्थल के पास टैंकर का गुल्ला टूट गया जिससे संतुलन बिगड़ जाने के कारण टैंकर पलट गया।
इसी बीच अपने खेत से मसूर उखाड़कर किसान उत्तम महतो लौट रहे थे कि टैंकर के चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने जेसीबी से टैंकर को हटाकर नीचे से शव को बाहर निकाला। घटना से आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच नहीं भेजा गया है।
थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने
बताया कि इस संबंध में कोई आवेदन नहीं मिला है। ग्रामीणों से बातचीत कर गतिरोध समाप्त करवाने का प्रयास की जा रही है।