

Darbhanga News|Hayaghat News| देखें VIDEO| भैंस की रस्सी पकड़े चंदर करेह नदी में डूबे, मौत, देखें VIDEO| हायाघाट अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के अकराहा निवासी 65 वर्षीय चंदर सहनी की शुक्रवार की सुबह अकराहा से गुजरने वाली करेह नदी में डूबने से मौत हो गई। देखें VIDEO|
डूबने की खबर सुनते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। देखते ही देखते शव को देखने सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
Darbhanga News| Hayaghat News| अशोक पेपर मिल थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने शव को
सूचना पर पहुंचे अशोक पेपर मिल थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह अपने भैंस को लेकर वृद्ध चंदर स्नान कराने गया था,इसी बीच तेजी से भैंस नदी में तैरने लगी। इस बीच रस्सी पकड़े चंदर नदी में गिर गए,और डूबकर उसकी मौत हो गई।








