Darbhanga News: देखें VIDEO| कुशेश्वरस्थान में तैरकर पार कर रहा था तटबंध, बीच मझधार फंसा, डूबने से बुचो की मौत, देखें VIDEO| जहां, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के आरही गांव में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां, (Death due to drowning in Kusheshwarsthan, Darbhanga) तीस वर्षीय बुचो ठाकुर की डूबने से मौत हो गई है। लोगों ने भरसक बचाने की कोशिश की। लेकिन, देर हो चुकी थी। देखें VIDEO|
जानकारी के अनुसार बुचो ठाकुर तैरकर तटबंध पर जा रहा था कि इसी दौरान बाढ़ के आधी पानी तेज धार में बह गया। लोगों के हल्ला करने पर सब जुटे। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मगर, जब तक पानी से बुचो को निकाला गया, तबतक देर हो चुकी थी।
उसकी डूबने से मौत हो गई थी। सीओ गोपाल पासवान ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजन को सहायता राशि दी जाएगी।