Darbhanga News। Biraul News। बिरौल के Supaul Market में कार्यरत Kusheshwarsthan के कपाउंडर नसीम की मौत…. हो गई है। अचानक से हुई इस मौत से आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक के बाहर जमा होकर हंगामा किया, लेकिन बाद में समझौता वार्ता के बाद ये हुआ जहां…
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News। Biraul News। क्लिनिक के बाहर हो हंगामा, लेकिन बाद में…
मामला, बिरौल के सुपौल बाजार के जलिया रोड स्थित डॉ. सोहराब के क्लिनिक में कार्यरत कम्पाउंडर कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव निवासी मो. अनवारुल के 25 वर्षीय पुत्र मो. नसीम की मौत संदिग्ध हालात में हो गई। परिजनों की सूचना मिलते ही क्लिनिक के बाहर हो हंगामा किया, लेकिन बाद में…पढ़िए पूरी खबर।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News। Biraul News। पांच सालों से बतौर कंपाउंडर काम रह था नसीम
जानकारी के अनुसार, कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव निवासी नसीम डॉ. सोहराब के क्लिनिक में लगभग पांच सालों से कम्पाउंडर के रूप में कार्य कर रहा था। शुक्रवार की रात्रि में उसकी ड्यूटी मरीज की देख भाल के लिए लगी थी। मध्य रात्रि में वह सोने के लिए क्लिनिक के एक स्टाफ रूम में चला गया।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News। Biraul News। सुबह मिली जानकारी
इस बीच जब सुबह हुई तो देर तक सोने के कारण जब उस रूम में कई कर्मी गया तो, उसको जगाने पर जब नहीं उठा, तो, नब्ज देखने पर मृत पाया गया। परिजनों की इसकी सूचना मिलने पर क्लिनिक पर पहुंच जमकर हो हंगामा करने लगा। इधर, किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News। Biraul News।परिजन व डॉक्टर के बीच आपसी समझौता के बाद
जहां स्थानीय पुलिस क्लिनिक पर जांच के लिए पहुंच गई। जहां परिजन व डॉक्टर के बीच आपसी समझौता के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द दिया गया। इधर, थानाध्यक्ष अमृत लाल बर्मन से पूछे जाने पर उन्होंने इसकी कोई जानकारी नहीं होने की बात कही।
[the_ad id=”116701″]





