घनश्यामपुर, देशज टाइम्स। बालासोर ट्रेन दुर्घटना में घनश्यामपुर प्रखंड के बुढ़ेब इनायतपुर पंचायत की बुढ़ेब गांव निवासी मरहूम अलाउद्दीन राईन के पुत्र मोनू राईन (30) की मृत्यु की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया है।
बेहद निर्धन परिवार के मोनू की मौत से उसकी मां रोजिदा खातून का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। इस बीच रोजिदा खातून ने डीएम राजीव रोशन से मुलाकात कर बेटे की लाश देखने की मांग की।
डीएम ने घनश्यामपुर बीडीओ को शीघ्र टिकट की व्यवस्था कर पीड़ित महिला को सरकारी खर्च पर बालासोर भेजने का आदेश दिया।
इधर, घनश्यामपुर नगर पंचायत घनश्यामपुर में 9 जून को होने वाली मतदान को लेकर चुनाव प्रचार का शोर बुधवार शाम को थम गया है। प्लस टू स्तरीय जनता उच्च विद्यालय शिवनगर घाट में मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया।
बीडीओ सीमा गुप्ता ने बताया कि सभी 22 बूथों पर निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।