योजना का लाभ देने, दरभंगा में बंद पड़े सभी आद्योगिक कल-कारखानों को अविलम्ब चालू करने,सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का मासिक पेंशन तीन हजार रुपया करने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर जाले प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय सत्याग्रह भाकपा(माले) प्रखंड सचिव ललन पासवान, राजद के पुनपुन कुमार, नीलम पासवान, भाकपा(माले) के
मोहम्मद परवेज अहमद गौस, शहजाद तम्मने, देवेन्द्र कुमार, शिवचन्द्र पासवान, वीरेन्द्र पासवान, रामलाल पासवान, उदय यादव, राजू पासवान, राजू यादव, अनिल राय व राजद नेता राजद नेता राम सकल यादव, राजद जिला महासचिव वैश्य विश्वनाथ प्रसाद चौधरी, महेश यादव, मो ताज के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर पवन यादव की अध्यक्षता व भाकपा(माले) के नेता नरेश चौधरी की संचालन मे आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि मोदी का दस साल में दरभंगा का बुरा हाल हो गया है। इस देश के किसान को समय पर खाद बीज नही दे पा रहा है।