जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। दोघरा पंचायत के चंद्रदीपा गांव में अपने जमीन पर घर बनाने के एवज में एक लाख रुपए रंगबाजी नहीं दिए जाने के आरोप में लैला खातून ने पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी रहे मो. नइम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी आवेदन में मो. शमीम की बीबी लैला खातून ने कहा है कि उसके शौहर परदेश रहते हैं। वह अपने घर पर बच्चों के साथ अकेली रहती है। बीते शुक्रवार को वह अपने जमीन पर मकान बनाबा रही थी, जहां इसी गांव के दबंग व पूर्व में मुखिया प्रत्याशी रहे मो. इदरीश के पुत्र मो. शमीम स्थल पर आकर कहा कि गांव में बिना मेरे इजाजत से तुम घर कैसे बना रही हो,एक लाख रुपया रंगबाजी में देना होगा तभी घर बना सकती हो।
उसने कहा कि हमारी जमीन है मैं घर बना रही हूं। इसी बात को लेकर गाली-गलौच करते हुए साथ में आए मो. नईम की बीबी नुसरत खातून, सहानी खातून व अन्य ने उसके साथ गाली गुप्ता देते हुए उसके साथ मारपीट की और काम कर रहे मजदूरों को भगा दिया।
इस दरमियान मोहम्मद नशीम नुसरत खातून सहानी खातून उसके बाउंड्री को तोड़ दिया। शौहर से फोन से मशवरा लेकर ग्राम पंचायत दोघरा कचहरी में सरपंच यहां इस मामले
का आवेदन दिया। सरपंच मौके पर आकर मकान बनाने के आदेश दिए, लेकिन सरपंच को भी मानने से इंकार करते हुए अब भी आरोपी की ओर से बदसलूकी किया जाता है।
इस मामले में थानाध्यक्ष यशोदा नंद पांडेय ने बताया कि यह गंभीर मामला है। पुलिस पदाधिकारी मौके जाकर मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
--Advertisement--