Darbhanga News। Biraul News। देखें VIDEO| मुकेश सहनी के पिता को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी,देखें VIDEO| वीआईपी सुप्रीमो व
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता स्व. जीतन सहनी की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उनके पैतृक निवास स्थान सुपौल बाजार के जिरात स्थित डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पहुंचे।
इस दौरान (Deputy CM Samrat Chaudhary arrived in Darbhanga to pay tribute to Mukesh Sahni’s father) डिप्टी सीएम श्री चौधरी ने स्व. जीतन सहनी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन दिए।देखें VIDEO|
जानकारी के अनुसार, डिप्टी सीएम श्री चौधरी पटना से हेलीकॉप्टर से सुपौल के खोड़ा गाछी मैदान में लगभग साढ़े 3 बजे लैंड किए। इसके बाद वे सड़क मार्ग से पूर्व मंत्री मुकेश के निवास स्थल पर पहुंचे। जहां, जीतन सहनी की पिछले दिनों 15 जुलाई की संध्या में मो. काजीब समेत अन्य चार लोगों ने मिलकर चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी थी।
वहीं पत्रकारों को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पारिवारिक कार्यक्रम में आया हूं। मुकेश सहनी के पिता की हत्या हुई, शोक संवेदना प्रकट करते है। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से पटना के लिये रवाना हो गए। इस मौके पर पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा, पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय सिंह उर्फ पप्पू समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे।