back to top
1 सितम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा महाराज की बनाई 1949 ई. की महाराज जी स्क्रू पाइल पुल, अत्याधुनिक मॉडल वाला विद्युत शव दाहगृह, दो बैटरी चलित शव दाहगृह निर्माण के साथ विकास की नई रेखा खींच गए Deputy CM Tarkishore Prasad

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement
दरभंगा महाराज की बनाई 1949 ई. की महाराज जी स्क्रू पाइल पुल, अत्याधुनिक मॉडल वाला विद्युत शव दाहगृह, दो बैटरी चलित शव दाहगृह निर्माण के साथ विकास की नई रेखा खींच गए Deputy CM Tarkishore Prasad
दरभंगा महाराज की बनाई 1949 ई. की महाराज जी स्क्रू पाइल पुल, अत्याधुनिक मॉडल वाला विद्युत शव दाहगृह, दो बैटरी चलित शव दाहगृह निर्माण के साथ विकास की नई रेखा खींच गए Deputy CM Tarkishore Prasad

रभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा शहर को दो भागों में विभक्त करने वाली बागमती नदी पर आम जनों के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखकर तत्कालीन दरभंगा महाराज की ओर से सन 1949 ई. में महाराज जी स्क्रू पाइल पुल का निर्माण किया गया था।

दरभंगा शहर के पश्चिमी भाग के शुभंकरपुर एवं आसपास की एक बड़ी आबादी को दरभंगा मुख्य शहर से सीधा सम्पर्क करने के लिए यह पुल एकमात्र साधन है।

बढ़ती आबादी एवं भारी वाहनों का बोझ वहन करने में अक्षम साबित हो रहे पुराने पुल के विकल्प के रूप में नए आर.सी.सी पुल का निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही 14.24 करोड़ रुपये की लागत से 68.48 मीटर लंबा एवं 8.45 मीटर चौड़ा महाराज जी पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसका आज उप मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री-सह-नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने शिलान्यास किया।

यह भी पढ़ें:  महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के अधिकारों पर बेनीपुर में विधिक जागरूकता

दरभंगा नगर निगम के राजेंद्र हॉल में आयोजित उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री-सह-नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दरभंगा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नगर विकास प्रमंडल दरभंगा के तहत 01 करोड़ 57 लाख 64 हजार रुपए की लागत से पीडब्ल्यूडी पथ में गायत्री मंदिर दारु भट्टी चौक, दुर्गा होटल के पीछे से गुदरी होते हुए विद्यापति स्कूल तक ढक्कन सहित आरसीसी नाला का निर्माण कार्य एवं 06 करोड़ 11 लाख 36 हजार रुपए की लागत से कर्पूरी चौक से सैदनगर तक भू-गर्भित नाला का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

दरभंगा महाराज की बनाई 1949 ई. की महाराज जी स्क्रू पाइल पुल, अत्याधुनिक मॉडल वाला विद्युत शव दाहगृह, दो बैटरी चलित शव दाहगृह निर्माण के साथ विकास की नई रेखा खींच गए Deputy CM Tarkishore Prasadइसके अतिरिक्त उप मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री शहरी गली नली योजना तथा 14वें वित्त आयोग में प्राप्त राशि 4 करोड़ 79 लाख 41 हजार 200 रुपए की लागत से 20 योजनाओं का शिलान्यास तथा 02 करोड़ 52 लाख 17 हजार 400 रुपये की लागत से बनी 19 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इस प्रकार कुल 31 करोड़ 19 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री प्रसाद ने 01 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनी प्रधानमंत्री आवास योजना के 90 लाभुकों के बीच (02 लाख प्रति लाभुक) आवास की चाबी का वितरण किया गया। इसके साथ ही 13 लाख रुपये का ऋण (50 हजार प्रति स्वयं सहायता समूह)  स्वयं सहायता समूह के 26 लाभुकों के बीच वितरण किया गया। 1.40 लाख (20 हजार प्रति लाभुक) रुपये पीएम स्वनिधि योजना के 07 लाभुकों के बीच ऋण के द्वितीय क़िस्त का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में बड़ी वारदात! 50 लाख के जेवर चोरी, ग्रामीणों में उबाल, कई थानों की पुलिस पहुंची - एक महीने में 1 करोड़ की चोरी!

इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मिथिला की धरती पर कवि विद्यापति व बाबा नागार्जुन जैसे महान कवि सहित अनेक महापुरुषों ने जन्म लिया, जिसके कारण यह धरती पूजनीय है।

दरभंगा महाराज की बनाई 1949 ई. की महाराज जी स्क्रू पाइल पुल, अत्याधुनिक मॉडल वाला विद्युत शव दाहगृह, दो बैटरी चलित शव दाहगृह निर्माण के साथ विकास की नई रेखा खींच गए Deputy CM Tarkishore Prasadउन्होंने प्रधानमंत्री की ओर से किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया तथा कहा कि किस प्रकार उन्होंने देश की प्रतिष्ठा में वृद्धि की है। साथ ही उन्होंने बिहार सरकार की ओर से किए जा रहे विकास के कार्यों का उल्लेख किया खासकर बालिकाओं एवं महिलाओं के  विकास के लिए किए जा रहे कार्यों से उन्होंने सभी को अवगत कराया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Rahul Gandhi की रैली में 'कांड', शुभम सौरभ ने कहा-मेरी बाइक ले गए Rahul Gandhi के 'सुरक्षा कंमाडों', हो गई चोरी, देखें VIDEO

उन्होंने उद्घाटन एवं शिलान्यास किये गए योजनाओं की जानकारी दी तथा लाभार्थियों को दी गई चाबी एवं ऋण जिससे वे रोजगार कर अपनी जीविका प्राप्त करेंगे से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दरभंगा में 9.5 करोड रुपए की लागत से अत्याधुनिक मॉडल का विद्युत शवदाहगृह व दो बैटरी चलित शवदाहगृह का निर्माण किया जाएगा।दरभंगा महाराज की बनाई 1949 ई. की महाराज जी स्क्रू पाइल पुल, अत्याधुनिक मॉडल वाला विद्युत शव दाहगृह, दो बैटरी चलित शव दाहगृह निर्माण के साथ विकास की नई रेखा खींच गए Deputy CM Tarkishore Prasad

इस अवसर पर नगर आयुक्त कुमार गौरव ने उप-मुख्यमंत्री एवं दरभंगा के सांसद सहित उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को पाग-चादर से सम्मानित किया गया।

दरभंगा महाराज की बनाई 1949 ई. की महाराज जी स्क्रू पाइल पुल, अत्याधुनिक मॉडल वाला विद्युत शव दाहगृह, दो बैटरी चलित शव दाहगृह निर्माण के साथ विकास की नई रेखा खींच गए Deputy CM Tarkishore Prasadइस अवसर पर सांसद गोपाल जी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव, विधान पार्षद अर्जुन सहनी एवं हरि साहनी सहित, उप महापौर भरत सहनी की ओर से पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति व स्थानीय जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड –फर्जी नाम मतदाता सूची से हटेंगे!

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड – विशेष प्रेक्षक बोलीं: कोई नागरिक छूटना...

Darbhanga में बड़ी वारदात! 50 लाख के जेवर चोरी, ग्रामीणों में उबाल, कई थानों की पुलिस पहुंची – एक महीने में 1 करोड़ की...

दरभंगा में बड़ी वारदात! एक महीने में 1 करोड़ की सोना-चांदी चोरी, पुलिस पर...

महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के अधिकारों पर बेनीपुर में विधिक जागरूकता

बेनीपुर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र के निर्देश पर एवं...

Darbhanga Navodaya के छात्र जतिन की मां बोली-मेरे बेटे की हत्या हुई? जांच रिपोर्ट से ग्रामीण-परिजन असंतुष्ट-कहा-CBI जांच हो या जाएंगें HIGH COURT!

केवटी नवोदय विद्यालय छात्र 12 वर्षीय जतिन की संदिग्ध मौत का मामला! परिवार बोला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें