back to top
8 जुलाई, 2024
spot_img

Deputy CM Tejashwi Yadav In Darbhanga। डिप्टी सीएम Tejashwi Yadav का जातिगत जनगणना को लेकर BJP पर बड़ा हमला, कहा-हर वर्ग का उत्थान हमारी प्राथमिकता

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। जिले के कर्पूरी ठाकुर चौक स्थित मेडिकल मैदान में नोनिया समाज महासम्मेलन में पहुंचे  डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जातिगत जनगणना नहीं कराने को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया।

कहा, हमलोगों ने सीएम नीतीश कुमार के साथ जाकर प्रधानमंत्री से दिल्ली में मुलाकात की लेकिन हमें निराशा मिली। तभी हमलोंगों ने तय कि बिहार में अपने पैसे से जातिगत जनगणना कराएंगें ताकि सबकुछ साफ हो सके।

तेजस्वी यादव ने कहा, यह सिर्फ जातिगत जनगणना नहीं है। बल्कि आर्थिक और शैक्षणिक जनगणना भी है ताकि पता चल सके कि कौन कितना पढ़ा लिखा है, कितनी कितनी आमदनी है, कौन गरीबी रेखा से नीचे है, उसी के आधार पर सरकार ने आरक्षण देने का कार्य किया ताकि गरीब जो हर जाति में हैं, हर वर्ग में हैं उनका उत्थान किया जा सके। पढ़िए पूरी खबर

उन्होंने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है जहां न सिर्फ जातीय सर्वेक्षण कराया गया बल्कि आर्थिक और शैक्षणिक सर्वेक्षण भी कराया है। इस सर्वेक्षण के अनुसार बिहार में 94 लाख परिवार गरीबी रेखा के नीचे पाए गए है। बिहार की सरकार इन 94 लाख परिवारों के उत्थान की योजना बना रही है।

इसमे प्रत्येक परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद रोजगार के लिए करेगी जबकि मकान बनाने के जिनके पास जमीन नही है उन्हें जमीन के लिए एक लाख रुपये की मदद करेगी। जब जमीन हो जाएगा तो उन परिवारों को 1लाख 20 हजार रुपया प्रत्येक परिवार को घर बनाने के लिए देगी।

संविधान दिवस पर हमको अवसर मिला आपलोगों से आशीर्वाद लेने का । संविधान को बचाना है लोकतंत्र को बचाना है तो भाजपा को भगाना है। एक बात आपलोग दिमाग से दिल से एक बात साफ कर लीजिए एक बात मान लीजिए तेजस्वी हर कमजोर वर्ग के साथ खड़ा है। आपके मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दिया जाएगा। जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा है दलित हो, आदिवासी अल्पसंख्यक या स्वर्ण जाति के गरीब तबका के साथ हम और हमारी पार्टी लालू प्रसाद खड़े हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga-Madhubani में पाइए नौकरी, Midland Microfin में 100 पदों पर बहाली का मौका, 12वीं पास? तो 18000+ फ्री आवास की नौकरी है तैयार – दरभंगा में 9 जुलाई को Job Camp

लोग आज खुलकर अपनी बात को सरेआम सबके सामने रख सकते हैं। अपने अधिकार को मानते हैं ऐसा लालूजी के आने के बाद यह आवाज देने का काम किया। यह ताकत मिली लेकिन तो आप देखिए हर जाति में गरीबी है चाहे किसी भी जाति के हो, हमारा यही संघर्श था, लालू प्रसाद का संघर्श था सीएम नीतीश कुमार की चाहत थी कि जाति गणना हो इससे सब कुछ साफ हो जाएगा दूध का दूध हो जाएगा कि कौन परिवार गरीब है, कौन जाति का लोग है जो कचरा साफ करने वाला है कौन भूमिहीन है किसके पास रोजगार नहीं है यह कैसे पता चलता यह शैक्षणिक कौन समाज कितना पढ़ा लिखा है।

साथ ही आर्थिक भी कि कौन गरीबी रेखा से नीचे है यह कैसे पता चलता, यह जातिगत गणना नहीं है। यह भी बीजीपी नहीं चाहती थी। पीएम मोदी नहीं चाहते थे हमलोग दिल्ली गए, सीएम नीतीश कुमार के साथ हम लोग दिल्ली गए लेकिन हमलोग प्रधानमंत्री से मिले। लीेकिन उन्होंने कहा हमलोग नहीं कराएंगें, लेकिन इसके बाद हमलोगों ने बिहार में तय किया कि गणना बिहार में कराना है। पूरे देश में हो जाता तो पता चल जाता कौन क्या कर रहा है। कैसी स्थिति है।

किसका कितना पढ़ाई हुआ। कौन मजदूरी करता है। कौन रिक्शा चलाता है, कौन ठेला चलाता है। कौन कचरा साफ करने वाला है नाला साफ करने वाला है, सबको मुख्यधारा में लागना है। सबको मुख्य धारा में लाना है। उनके बच्चों को पढ़ाना है। सबके इस दिशा में सबको साथ लाना है। 94 लाख गरीब परिवार है।

आप समझ सकते हैं कितनी बड़ी संख्या, नहीं कराते समझ नहीं आता। हम योजना बनाते रहते उनको लाभ नहीं मिलता। दलित का संख्या बढ़ा, ऐसे में हमलोगों ने तय किया कि सबसे बड़े आरक्षण का दायरा बढ़ाना है। आजादी के बाद कभी नहीं हुआ, बिहार सरकार पहली बार हमलोगों ने जनगणना कराया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga DMCH में दिखेगा सुधार, जवाबदेही, सख्ती-बाहर से दवा नहीं, डॉक्टर-नर्सोंं पर नकेल, Central ICU, छतों पर सोलर...और बहुत कुछ

श्री यादव ने कहा कि आजाद भारत मे बिहार पहला राज्य है जहां आरक्षण की सीमा बढ़ा दी गई है अब सब लोग आरक्षण की सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे है। अब तो राहुल गांधी भी जातीय जनगणना के पक्ष में खड़े है।

तेजस्वी यादव ने नोनिया समाज से कहा कि अभी भी हमारी पार्टी ने सबसे ज्यादा चार लोगों को हमारी पार्टी ने जगह दी है। उन्होंने नोनिया समाज के लोगो से कहा कि आप लोग हमारा साथ दीजिए हम इस समाज को आगे और ज्यादा हिस्सेदारी देंगे।

संविधान दिवस पर हमको अवसर मिला है आप लोगों से आशीर्वाद लेने का। संविधान को बचाना है लोकतंत्र को बचाना है तो भाजपा को भगाना है। एक बात आप लोग दिमाग से दिल से एक बात साफ कर लीजिए एक बात मान लीजिए तेजस्वी हर कमजोर वर्ग के साथ खड़ा है।

आपके मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दिया जाएगा। जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा है दलित हो, आदिवासी अल्पसंख्यक या स्वर्ण जाति के गरीब तबका के साथ हम और हमारी पार्टी लालू प्रसाद खड़े हैं। लोग आज खुलकर अपनी बात को सरेआम सबके सामने रख सकते हैं।

अपने अधिकार को मानते हैं ऐसा लालूजी के आने के बाद यह आवाज देने का काम किया। यह ताकत मिली लेकिन तो आप देखिए हर जाति में गरीबी है चाहे किसी भी जाति के हो, हमारा यही संघर्ष था।

लालू प्रसाद का संघर्ष था सीएम नीतीश कुमार की चाहत थी कि जाति गणना हो इससे सब कुछ साफ हो जाएगा दूध का दूध हो जाएगा कि कौन परिवार गरीब है, कौन जाति का लोग है जो कचरा साफ करने वाला है कौन भूमिहीन है किसके पास रोजगार नहीं है यह कैसे पता चलता यह शैक्षणिक कौन समाज कितना पढ़ा लिखा है, साथ ही आर्थिक कि कौन गरीबी रेखा से नीचे है यह कैसे पता चलता, यह जातिगत गणना नहीं है इसमें यह भी शैक्षणिक और आर्थिक जानकारी भी है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga की ननौरा से मोहम्मदपुर सड़क होगी चौड़ी, 25.55 करोड़ से दिखेंगी 6.84 KM फोरलेन जैसी चकाचक

बीजेपी नहीं चाहती था पीएम मोदी नहीं चाहते थे, हमलोग दिल्ली गए, सीएम नीतीश कुमार के साथ हम लोग दिल्ली गए लेकिन हमलोग प्रधानमंत्री से मिले। लीेकिन उन्होंने कहा हमलोग नहीं कराएंगें, लेकिन इसके बाद हमलोगों ने बिहार में तय किया कि गणना बिहार में कराना है।

कहा कि पूरे देश में हो जाता तो पता चल जाता कौन क्या कर रहा है। कैसी स्थिति है। किसका कितना पढ़ाई हुआ कौन मजदूरी करता है। कौन रिक्शा चलाता है, कौन ठेला चलाता है। कौन कचरा साफ करने वाला है नाला साफ करने वाला है, सबको मुख्यधारा में लागना है। सबको मुख्य धारा में लाना है। उनके बच्चों को पढ़ाना है। सबके इस दिशा में सबको साथ लाना है।

कहा कि 94 लाख गरीब परिवार है। आप समझ सकते हैं कितनी बड़ी संख्या, नहीं कराते समझ नहीं आता। हम योजना बनाते रहते उनको लाभ नहीं मिलता। दलित का संख्या बढ़ा, ऐसे में हमलोगों ने तय किया कि सबसे बड़े आरक्षण का दायरा बढ़ाना है। आजादी के बाद कभी नहीं हुआ, बिहार सरकार पहली बार हमलोगों ने जनगजना कराया।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने पीएचडी मंत्री ललित कुमार यादव, कल्याण मंत्री अनिता देवी के साथ नोनिया बिंद बेलदार महासम्मेलन का दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन किया। इस अवसर पर बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित यादव, पिछड़ा वर्ग व अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री अनिता देवी सहित कई नेताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। वहीं, नोनिया समाज की ओर से तेजस्वी यादव का मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग, माला और चादर से सम्मानित किया गया।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Railway News | Darbhanga को मिली दो नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, बनेगा ₹10 करोड़ से Software Technology Park

दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा जिले को केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय से एक और...

Darbhanga में दोस्ती में चोरी! गल्ला चोरी करता पकड़ाया नाबालिग! कहा– ‘मेरा दोस्त आदित्य प्लानर है’-उगले चौंकाने वाले राज़

दरभंगा में गल्ला चोरी करता पकड़ा गया नाबालिग! पूछताछ में उगले चौंकाने वाले राज़।...

केवटी का गठुली…अब जख्म की पोटली सालता रहेगा, मुहर्रम पर मारपीट और पत्थर बरसाने की मिलेंगी सजा

केवटी (दरभंगा), देशज टाइम्स। मुहर्रम के अवसर पर दरभंगा जिले के गठुली गांव में...

Darbhanga के दो गांव रमौल और माधोपुर में खूनी झड़प-भिड़े! जख्मियों की भीड़ से CHC में हड़कंप! डॉक्टर भी रह गए सन्न

जाले (दरभंगा), देशज टाइम्स। जाले प्रखंड के ढ़ढ़िया-बेलवारा पंचायत अंतर्गत रमौल और माधोपुर गांव...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें